Dheerendra Shastri said this about the hospital being built in Bageshwar Dham.. For the first time in history

  • Bageshwar Dham में बन रही अस्पताल को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहि ये बात.. इतिहास में पहली बार मंदिर मे बनने जा रहा अस्पताल

    Bageshwar dham News :बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एमपी के सतना जिले पहुँचे है। यहां उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। अस्पताल बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। भारत में पहली बार किसी मंदिर परिसर में अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

    बागेश्वर धाम में बन रही अस्पताल को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान कहा इतिहास में पहली बार मंदिर मे बनने जा रहा अस्पताल
    बागेश्वर धाम में बन रही अस्पताल को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान कहा इतिहास में पहली बार मंदिर मे बनने जा रहा अस्पताल

    दरअसल रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज पंड‍ित धीरेंद्र कृष्ण शास्‍त्री सतना जिले के शिवराजपुर में आयोजित एक रुद्र महायज्ञ में पहुचे थे।यहाँ उन्होंने कहा कि आपने अस्पताल में मंदिर तो बहुत देखे होंगे लेकिन भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मंदिर में अस्पताल बनने जा रहा है। इस हॉस्पिटल के बन जाने से बुंदेलखंड एवं विंध्य के लिए वरदान साबित होगा।

    इतिहास में पहली बार मंदिर में होगा अस्पताल – धीरेंद्र शाष्त्री

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शाष्त्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शिवराजपुर महायज्ञ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रहा है।यहां हम बागेश्वर धाम में हो रहे सामूहिक कन्या विवाह का सबको निमंत्रण देने आए थे।बागेश्वर धाम में 22 फरबरी से 26 फरबरी तक महाउत्सव है।जिसमे 23 फरबरी को अस्पताल का शिलान्यास होगा।आप लोगो ने आज तक अस्पतालों में मंदिर देखे थे लेकिन अब भारत के इतिहास में पहली बार मंदिर में अस्पताल होगा। इसी की हम तैयारी कर रहे है।

    सतना समेत विन्ध्य क्षेत्र के वरदान साबित होगा अस्पताल

    वही उन्होंने आंगे कहा कि इस अस्पताल का शिलान्यास पूरे बुंदेलखंड एवं सतना रीवा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। बागेश्वर धाम में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर खोल रहे है जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरबरी को बागेश्वर धाम पहुचकर भूमिपूजन का शिलान्यास करेंगे।हम सब उस दिन देखेंगे एक अदभुत नजारा होगा।

    सनातन का प्रचार करने के लिए भगवान ने भेजा

    बागेश्वर पीठाधीश्वर ने रुद्र महायज्ञ के आयोजक और उनके परिवार के लिए कहा कहा कि आध्यात्म व सनातन का प्रचार प्रसार अपनी कमाई से कर रहे है। भगवान ने इन्हें इसी के लिए भेजा है।

    तुम भर कट्टर हिन्दू बन जाओ बाकी सब सही हो जाएगा

    मीडिया के हिन्दू राष्ट्र के लिए पदयात्र के बाद अगले कदम पर पूछे गए सवाल पर धीरेंद्र शाष्त्री ने अपने चर्चित अंदाज में कहा कि तुम भर कट्टर हिन्दू बन जाओ, बांकी सब बहुत जल्द हो जाएगा। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगा कर हंसते हुए चल दिये।

Back to top button