Dagana practice again took the life of one and a half month old innocent child

  • MP में दगना प्रथा ने फिर ली डेढ़ माह के मासूम की जान, मामला दर्ज

    मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल में मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां निमोनिया और सांस की तकलीफ होने पर डेढ़ माह के बच्चे को गर्म चूड़ी से दागा गया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

    Image credit by social Media

    जानकारी के मुबातिक, जिले के बंधवा की रहने वाली डेढ़ माह की मासूम राजन बैगा को उमारिया जिले के बकेली में नानी के घर बच्चे को उसकी मां ने गर्म चूड़ी से दगवाया। निमोनिया और सांस की तकलीफ होने पर बच्चे अनगिनत बार गर्म चूड़ी दगा गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    गर्म सलाखों से दागने के निशान इतने की गिन पाना मुश्किल है। अभी हाल ही में दो और मासूम बच्चे को गर्म सलाखों से दागने के चलते इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक और मासूम की गर्म चूड़ियों से दागने से मौत हो गई। फिलहाल शहडोल पुलिस ने गांव की ताई सहित बच्चे के दादा और मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Back to top button