created chaos.

  • Satna News :कॉलेज के सामने लगे चाट ठेले की सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला,देखे वीडियो

    सतना,मध्यप्रदेश(Satna News )।। इंद्रा कालेज सतना के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चाट के ठेले के, गैस सिलेंडर में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के आग बुझाने से बड़ा हादसा टल गया।

    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    आग चाट के ठेले में रखे गैस सिलेंडर में लगी थी, मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया, जिस वक्त सिलेंडर में आग लगी थी उस वक्त मौके पर सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं। आग फैलने पाती या सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी।गनीमत यह रही कि लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया।

    आग की घटना के बाद रोज की तरह दिखावा करने पहुचा अतिक्रमण दस्ता कालेज के सामने लगाए हुए ठेले वालो को वहां से हटाया गया।

  • Satna News : गौशाला चौक में जर्जर भवन की छज्जा गिरने से दो की मौत, मची अफरा तफरी

    Satna News :कोतवाली थाना अंतर्गत गौशाला चौक में  एक बिल्डिंग का छज्जा गिरने का मामला सामने आया है।जिसमे 8 साल की बच्ची और बुजुर्ग महिला (दादी) की मौत हो गयी है, वही मकान मालिक रमेश अग्रवाल घायल बताए जा रहे है, जिन्हें सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर लोगो की भीड़ जुट गई है। वही सीएसपी महेंद्र सिंह एवं कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुँच रेस्क्यू कार्य जुटी है।

    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    बीच बाजार में हादसा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली शंखधर द्विवेदी, टीआइ कोलगवां सुदीप सोनी, टीआइ सिविल लाइन योगेंद्र सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। इधर, घर के मालिक अग्रवाल को चोट आने के कारण अस्पताल भेजा गया।

    स्कूल जाने के लिए खड़ी थी मासूम
    बिल्डिंग गिरने से जिस 8 साल की बच्ची की मौत हुई है, वह स्कूल जाने के लिए बाहर खड़ी थी। दादी बिटिया को बस बैठाने के लिए उसके साथ आई थी। हादसे के बाद बाजार का माहौल गमगीन रहा।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

    खबरें अपडेट हो रही है..

Back to top button