Common Civil Court is a tool to destroy the rights and traditions of Harijan tribals – Narayan Tripathi

  • कामन सिविल कोर्ट हरिजन आदिवासियों के अधिकार और परंपराओं को खत्म करने का जरिया – नारायण त्रिपाठी

    सतना।। हमारे देश की सरकार इनदिनों एक देश एक कानून की जमकर वकालत कर रही है साथ ही इसे लागू करने की तैयारी में भी है। लेकिन यह कानून हरिजन आदिवासियों के अधिकारों परंपराओं में डाका डालने जैसा है। इसलिए देश के आदिवासी भाइयो को सरकार की मंशा भापनी चाहिए साथ ही इसके विरोध की बृहद तैयारी की जानी चाहिए।

    Image credit by satna times
    Image credit by satna times

    आज अलग अलग प्रदेशो में हरिजन आदिवासी भाइयो के लिए अलग अलग कानून है रीति है परंपराएं है जमीनों के हस्तानांतरण के कानून है लेकिन जिस कानून की वकालत आज देश मे घूम घूम कर मोदी जी कर रहे है। कानून केने से आदिवासियों की जमीनों का सौदा अडानी जैसे लोगो से करा उन्हें सौप दिया जाएगा जिससे आदिवासियों के लिए आने वाले दिनों में रोजी रोटी का संक खड़ा होगा

    इसलिए मेरी सभी से अपील है कि आप सभी इस सरकार द्वारा पीठ पीछे किये जाने वाले कुठाराघात से सावधान हो जाइए। जिससे आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Back to top button