खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। इस बार पन्नू ने ऑडियो संदेश के माध्यम से धमकी भेजी है। इस ऑडियो में बताया गया है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ नकली केस बनाया जा रहा है।
सतना टाइम्स डॉट इन
CM योगी को जान से मारने वाली ऑडियो मैसेज में भगोड़े आतंकी पन्नू ने बताया कि राम मंदिर समारोह में उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा। अब इस धमकी के बाद UP पुलिस अलर्ट मोड पर है और CM योगी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब पन्नू ने UP के मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दें कि 2022 में भी पन्नू ने धमकी दी थी और कहा था कि, “15 अगस्त को CM योगी को हम लखनऊ के विधानभवन पर झंडा नहीं फहराने देंगे।
भगवंत मान को भी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि बीते 16 जनवरी को ही प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और अमेरिका में रहने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’ ने पंजाब के CM भगवंत मान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, पन्नू को जुलाई 2020 में ही भारत सरकार ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एपको डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
चेन्नई: हाल में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान वह सीएम योगी के पैर छूते हुए नजर आए थे. जिसपर विवाद भी हुआ था. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए ‘विवाद’ पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. रजनीकांत ने कहा कि किसी संन्यासी या योगी के चरणों में झुकना उनकी आदत है, भले ही वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो. इसलिए उन्होंने ऐसा किया.
Image credit by google
रजनीकांत ने कहा, ‘‘चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर झुकना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों. मैंने यही किया.”
रजनीकांत द्वारा सीएम योगी के पैर छूने पर विवाद
रजनीकांत द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर सोशल मीडिया और खासकर तमिलनाडु में काफी विवाद देखने का मिला था. कई लोगों 72 वर्षीय रजनीकांत द्वारा अपने से कम उम्र के यूपी सीएम के पैर छूने पर सवाल खड़े किए थे. लोगो का कहना था कि क्या रजनीकांत के लिए अपने से कम उम्र के यूपी सीएम का पैर छूना ठीक है? वहीं, अब सुपरस्टार ने खुद अपने अंदाज में जवाब दे दिया है.
आपको बता दें कि रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत के एक्टिंग स्किल की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि मैं भी ‘जेलर’ नाम की फिल्म देखने का मौका मिला. मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और वह इतने प्रतिभाशाली अभिनेता हैं कि भले ही फिल्म में ज्यादा कॉन्टेंट न हो, फिर भी वह अपने परफॉर्मेंस से उसे ऊंचा उठा देते हैं.
वहीं, रजनीकांत ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘जेलर’ की शानदार सफलता के लिए ऑडिएंस को धन्यवाद भी दिया. उनकी फिल्म जेलर (Jailer) 200 करोड़ के बजट में बनी है, जबकि अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस (Jailer Box Office Collection) पर यह फिल्म 280 करोड़ की कमाई कर चुकी है.