Satna :अमरपाटन में पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं एसडीओपी कार्यालय (पुलिस) के लिए आदेश जारी

सतना,मध्यप्रदेश।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रामनगर कार्यक्रम में की गई घोषणा और राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों से शुक्रवार को नवीन शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय अमरपाटन एवं एसडीओपी कार्यालय (पुलिस) अमरपाटन के लिए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति आदेश जारी कर दिये गये हैं।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के अनुसार अमरपाटन को पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात मिलने से अब विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े – मैहर जिले की पहली कलेक्टर बनी 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी बाटड़
अमरपाटन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा तकनीकी कोर्स की ब्रांच लाने का भी प्रयास किया जायेगा। ताकि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश मिल सके और अपने भविष्य को सशक्त करने की दिशा में अग्रसर हो सकें।