168 bags of illegal fertilizers were seized

  • दुकानों का निरीक्षण करने पहुच टीम को मिला खाद का अवैध स्टॉक , देखकर रह गयी हैरान, 168 बोरी अवैध खाद जप्त

    सतना :हाल ही में बरसात होने के बाद किसानों में यूरिया की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में अवैध कारोबारी सक्रिय है।जिसमे महंगे दाम में यूरिया बेचने के लिए अवैध स्टाक करते हैं।जिसको देखते हुए में खाद की कालाबाजारी एवं अवैध उर्वरक के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान जारी है।इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद दुकानों की जांच कार्यवाई तेज कर दी गई है। टीम ने गांव में छापा मारा और मौके से खाद का अवैध स्टॉक जब्त किया है।

    दुकानों का निरीक्षण करने पहुच टीम को मिला खाद का अवैध स्टॉक , देखकर रह गयी हैरान, 168 बोरी अवैध खाद जप्त
    Photo Credit By Satna Times

    दरअसल जिले में खाद की कालाबाजारी के मद्देनजर जिला कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने दुकानों में जांच के दौरान मझगवां विकासखण्ड के देवरा गांव में खाद का अवैध भंडारण जप्त किया है।गठित दल ने ग्राम देवरा में रामसुन्दर द्विवेदी के दुकान एवं घर का दोनों का निरीक्षण किया था।टीम ने दुकान से 168 बोरी अवैध खाद को जब्त कर लिया है। अवैध खाद को जब्त कर स्थानीय समिति के हैंडओवर किया गया है।वही टीम द्वारा दुकानदार के खिलाफ धारकुंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

    दुकानदार टीम को नही दिखा पाया लाइसेंस

    वही, टीम जब दुकान में छापामार कार्यवाही करने पहुची तो दुकानदार हड़बड़ा गया। इस दौरान जब जब टीम भंडारण करने वाले व्यक्ति से लाइसेंस की मांग की तो वह लाइसेंस नहीं दिखा सका।टीम द्वारा पूछताछ के दौरान दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अपने खेतों में छिड़काव करने के लिए आधार कार्ड से खरीदने का दावा किया है।जिसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है।

    दुकानदार के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

    कृषि विभाग टीम की शिकायत के बाद धारकुण्डी थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया है। पुलिस ने आरोपी रामसुंदर द्विवेदी पिता रामकृष्ण द्विवेदी (45 वर्ष) निवासी देवरा के विरुद्ध कार्रवाई की है।इस दौरान एसएसपी यूरिया पोटास की 168 बोरी खाद अवैध भण्डारित पाई गई । जिसे उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत जप्त कर सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरा जिला सतना के समिति प्रबंधक को सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई है।

Back to top button