सतना।। नागौद नगर पंचायत गढ़ीटोला में यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ नारी सम्मान योजना की पूरी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए महिलाओं के फॉर्म भरवाए गए। जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रूपए प्रतिमाह एवं 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगाlजहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर अपना पंजीयन कराया है।
Image credit by social media
महिलाओं के पंजीयन की बढ़ती संख्या को देख इस बार लग रहा है कि भ्रष्टाचार की सरकार को कांग्रेस जमीदोंज कर देगी।नारी सम्मान योजना के पंजीयन शिविर में अपना पंजीयन कराने पहुंची महिलाओ ने बताया कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस कमलनाथ जी ने जो आश्वासन दिया है उस आश्वासन के तहत हमें अपने घर चलाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इसी के चलते आज भी महिला सम्मान निधि का पंजीयन कराने पहुंची हैं। और कांग्रेस पार्टी कमलनाथ जी को ही मुख्यमंत्री बनाएगी। प्रमुख रुप से अंजू खान,श्रीकांत मिश्रा, रमसिया कुशवाहा, रामकिशोर सिंह, कामता सोनी, हीरेंद्र पटेल,आमीन खान, रहीश खान,नफील् खान, रशीद खान, मुबारक खान, इरसाद खान,नटबर खान, अल्फाज खान, सोनू खान, मो. अकील, राम औतार वर्मा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताओ उपस्थित रहें।
सतना।। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना से विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्य करे। सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी इलेक्शन मोड में आकर कार्य करना शुरू कर दें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखें।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक) मतदान केन्द्रों में भवन, फर्नीचर, रैम्प, पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करे। संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव संबंधी कार्य भी अभी से प्रारंभ कर दे।
Photo by social media
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, आरती यादव, सुरेश जादव, जेके वर्मा, एसके बैक, नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Photo by social media
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मोबाइल कनेक्टविटी भी देख ले। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अनुसार कुल 1949 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र शैडो एरिया में आते है। इनमें नागौद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 116-कुरैही, 117-पहाड़ी, 118-पहाड़ी, 119-हरदुआकला, 123-तुषगवां तथा अमरपाटन विधानभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 70-पठरा, 140-पपरा, 266-मूर्तिहाई, 267-डगनिया तथा 268-डगनिया शामिल है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के समय इन मतदान केन्द्रों में मोबाइल कनेक्टविटी के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे। इसी प्रकार जिले में गत विधानसभा निर्वाचन में 173 मतदान केन्द्र बल्नरेवल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्र थे। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 39, रैगांव के 26, सतना के 30, नागौद के 18, मैहर के 27, अमरपाटन के 6 तथा रामपुर बघेलान के 27 मतदान केन्द्र शामिल रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कर ले। ताकि निर्वाचन के पूर्व मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 86 हजार 570 मतदाता है। जिनमें से 8 लाख 59 हजार 548 पुरूष तथा 7 लाख 69 हजार 644 महिला मतदाता है। सूची में नाम जोड़ने, मतदाताओं के जेण्डर रेशियों को देखते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज कराने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपने क्षेत्रों का अभी से संयुक्त भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकित करे। ताकि ऐसे मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के समय आवश्यक व्यवस्थायें तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सके।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए तीन माह का समय है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों को अन्य कार्य भी करना पड़ता है। इससे अभी से निर्वाचन संबंधी कार्य करना प्रारंभ कर दे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन बिना कोई विवाद के शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये गये हैं। निर्वाचन में शामिल अधिकारी-कर्मचारी अपने अनुभव साझा करे।
सतना।। स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप रोजरलैंड द्वारा विभिन्न प्रकार के बिजनेस सर्विसेज जैसे प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग, आइटी सर्विसेज एवं कॉरपोरेट मेंटेनेंस जिसमे एलक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर, होम एप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज भी शामिल है, देते है।
Photo by social media
रोज़रलैंड घरेलु उपयोगकर्ताओं को ये सुविधाएं मात्र 99 रूपये प्रति सर्विस की दर से प्रदान करते है, वही व्यापारी या शैक्षणिक संस्थाओं के लिए ये एक आकर्षक 5999 रुपये का मासिक कार्ड उपलब्ध कराते है, कार्ड लेने के बाद उनसे किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जाता।
कोई भी उपयोगकर्ता 9407-150-150 पर काल कर के इनकी सर्विसेज का लाभ ले सकता है। साथ ही साथ ये एक वेबसाइट भी डेवलप कर रहे है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता इनकी सेवाए ऑनलाइन भी ले पाएगें।
Mika Singh: जियो सिनेमा पर टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जब से शुरू हुआ है तब से बवाल मचा रहा है. इस शो ने अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को अपना फैन बना लिया है. शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. आपको बताते चले कि शो के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने एक बात साफ कर दी थी कि भले शो में कोई सेंसरशिप नहीं है लेकिन शो में सभयता और भारतीय संसकृति बने रहे इसका खास खयाल खुद सलमान खान रखेंगे लेकिन अब शो में कुछ ऐसा हो गया जिसने चारों तरफ हंगामा मचा दिया है. दरअसल, इस शो में विदेशी कंटेस्टेंट् जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने फुटेज के लिए सारी हदें पार कर दी है.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
Image credit by twitter
30 सेकेंड तक किया फ्रेंच किस
आज के एपिसोड यानी की 29 जून की रात 9 बजे बिग बॉस में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी. शो में जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने कैमरे के सामने बकायदा फ्रेंच किस किया और ये किस कोई मामूली किस नहीं था लगभग 30 सेकेंड तक 100 से भी ज्यादा कैमरे के सामने दोनों ने अश्लीलती की सारी हदें पार कर दी. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग मजे मस्ती कर रहे होंगे. इस बीच अविनाश सचदेव, जद हदीद और आकांक्षा को फ्रेंच किस करने का चैलेंज देंगे फिर क्या था आकांक्षा और जद एक दूसरे के करीब आते हैं और किस करना शुरु कर देते हैं.
आपको बता दें, जद हदीद के दिल में आकांक्षा पुरी के नाम की घंटी बजनी शुरु हो गई है वो धीरे- धीरे अकांक्षा को काफी पसंद करने लगे हैं हालांकि जब पहले से शादीशुदा हैं और एक बच्चे के बाप भी हैं लेकिन शो में उन्होंने आकांक्षा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया हैं और अकांक्षा को भी कही ना कही जद पसंद है.
सतना।। मामला है सतना जिले का जहा फरियादी सुनील शुक्ला पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 33 वर्ष हाँजी ए.पी. बाबा एण्ड कंपनी कान्ट्रशन प्रा.लि. विराट नगर सतना दिनांक 28/06/2023 को रिपोर्ट किया कि दोपहर करीब 01.20 बजे विकाश कुमार सोनी उर्फ रवि निवासी बदवार थाना गुढ़ जिला रीवा का अपने अन्य साथ अन्य व्यक्तियो के साथ हाँजी ए.पी. बाबा एण्ड कंपनी कान्ट्रशन प्रा.लि. के आफिस विराट नगर सतना मे आया एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश के आँफिस मे घुस कर एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश को विकाश कुमार सोनी अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हे पकड़ कर जबरन खिचते हुए
Image credit by satna times
आफिस से बाहर लेकर आये और कंपनी के अन्य कर्माचरियों के मोबाईल फोन छीन लिये उसके बाद अपने साथ लेकर आये कार मे बैठा कर चले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 412/2023 धारा 363,365,34 भादवि का आरोपी विकास कुमार सोनी उर्फ रवि एवं अन्य के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, अपहृत व आरोपीगण की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व मे टीम बनाकर रीवा की ओर भेजी गई एवं थाना गुढ़ जिला रीवा की पुलिस की सहयोग ली गई ।
अपहृत एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश को ग्राम बदवार थाना गुढ़ रीवा से आरोपीगण के कब्जे से सकुशल मुक्त कराया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण के कब्जे से घटना मे उपयोग वाहन कार व मोबाईल फोन तथा पिस्टल बरामद किया गया है । गिरप्तार आरोपीगण विकाश सोनी व मोहित यादव से पुछ ताछ करने पर घटना मे अन्य आरोपी दीपक सिंह परिहार , सौरभ सिंह परिहार एव भाईलाल यादव को घटना मे लिप्त होना पाये जाने पर मामले मे आरोपी बनाया गाया। गिरफ्तार आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हे केन्द्रीय जेल सतना भेजा गया । इस घटना मे उपयोग कार एक्सयूवी 300 क्र. MP 17 CD 7770 कीमती 1400000/- रूपय , 05 नग मोबाईल फोन कीमती 55000/- रूपय एवं घटना मे उपयोग पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर पुलिस ने बरामद किया है।
Delhi Metro New Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के रोजाना कोई न कोई वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के लिए हजारों-लाखों लोग टूट पड़े. दिल्ली मेट्रो के भीतर कपल का रोमांस करते हुए कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं. पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, लेकिन हाल में एक और वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. एक कपल द्वारा दिल्ली मेट्रो रोमांस (Delhi Metro Romance) करते वक्त दो आंटियों ने उनपर सवाल उठा दिया. इसके बाद क्या था, दोनों लोगों के बीच काफी बहस हो गया और उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Image credit social media
Delhi Metro का एक और वीडियो आया सामने
वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल सीट पर बैठी दो आंटियों से बहस कर रहे होते हैं. इस दौरान आंटी उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं कि वह मेट्रो में ऐसा न करें, जो भी करना है वह बाहर जाकर करें. इस बात पर भड़का युवक आंटियों से बहस करने लगा. आंटी कहने लगी कि पब्लिक प्लेस में ऐसा कुछ न करें, जिससे लोगों को असहज महसूस हो. इस पर लड़का और भी भड़कने लगा. फिर वह बोला कि कहीं पर भी करें. इस पर आंटियों को और गुस्सा आ गया. एक आंटी ने कहा, “घर पर जाकर करो, इतनी आग लग रही है तो.”
Kalesh B/w Aunties and a Couple inside Delhi Metro( Aunty didn’t like the way they are standing inside Metro) pic.twitter.com/uOXc29m3Y5
एक मिनट से ज्यादा समय का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग कपल्स पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई लोगों ने ऐसी हरकत देख आवाज उठाने पर आंटियों की तारीफ की. इस वीडियो को ट्विटर पर घर के कलेश द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक करीब 25 हजार व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, “उठ कर दो थप्पड़ लगाओ, अक्ल ठिकाने आजायेगी.” हालांकि, वीडियो में कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला, लेकिन आस-पास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
रीवा।लालगांव- कीटगंज प्रयागराज से आठ युवक सवार कार लालगांव के समीपस्थ ग्राम फुलबरिया मे दोपहर 1 बजे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।उक्त कार मे सवार आठ मे से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। कार क्रमांक UP 70 GH 8414 के चालक व सवार सभी नशे मे थे।
Photo social media
कार से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। कार सड़क से सौ मीटर दूर उछल कर जा गिरी । कार हादसे मे मरने वाले सभी युवक मृतक मनीष जायसवाल 42 वर्ष पंकज जायसवाल 46 वर्ष शिवम जायसवाल 26 वर्ष सभी कीटगंज प्रयागराज सम्मिलित हैं वहीं अन्य कार सवार घायल बताये जा रहे हैं जिनका उपचार संजय गांधी जिला चिकित्सालय रीवा भर्ती हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लालगांव पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी। क्योटी पिकनिक स्पॉट होने के कारण उत्तर प्रदेश से काफी मात्रा मे लोग यहां आते हैं और हादसे का शिकार होते हैं।
सतना।। सतना जिले के जैतवारा थाना के डांड़ी टोला गाव निवासी नियांशी डोहर कल 27 जून को शाम 6 बजे अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान सांप ने आकर उसे काट लिया। डरी हुई बच्ची ने भागकर अपनी मां को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर दादा छोटेलाल ने 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस (ambulance) भी सूचना के चार घंटे बाद रात 10 बजे पहुंची।
Image credit social media
आनन फानन में बच्ची को जिला अस्पताल (district hospital ) लाया गया। ड्यूटी डाक्टर (duty docter) ने आपात चिकित्सा शुरू की। लेकिन बच्ची को बचाया न जा सका। सुबह जब बच्ची का शव घर ले जाने की बात आई तो सरकारी शव वाहन दादा तलाशते रहे लेकिन नहीं मिला। इसके बाद सेवा संकल्प गए।
यहां भी कहा गया कि डीजल का पैसा लगेगा। लेकिन गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे। सो पीड़ित परिवार ने गांव के एक व्यक्ति की बाइक (bike) बुलाई। उसी में अपनी नातिन को गठरी के रूप में लपेट कर घर ले गए। कहा कि सरकारी (government) मदद नहीं मिलने से बच्ची को इस तरह से ले जाना पड रहा है।
सतना।। सतना(satna) जिले अंतर्गत रामनगर के खारा गांव में 20 फिट लंबे खतरनाक अजगर ने एक बकरी को जिंदा निगल लिया. पहली बार ऐसी घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. बकरा रामलाल पाल बड़ा इटमा का रहने वाला बताया जा रहा है. विशालकाय अजगर की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं।
बकरी को निगलने के बाद अजगर आराम कर रहा है और चलने की स्थिति में नहीं है. घबराए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा। कौतूहल और जिज्ञासा का विषय बने विशाल अजगर को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से दर्शक खारा गांव पहुंचने लगे हैं, लेकिन अजगर के डर से कोई भी पास नहीं जा रहा है.
Image credit satna times
उधर, कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप से जोड़ रहे हैं तो तमाम अफवाहें भी चर्चा में हैं। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि अगर अजगर किसी बड़े जीव को निगल जाए तो उसे पचाना थोड़ा समय लेने वाला काम हो जाता है. उसे खाना पचाने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इस दौरान अजगर ज्यादा हरकत नहीं कर पाता है।source patrika
Desi Jugaad Video: कई किसानों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर रख सकें और जुताई की पारंपरिक पद्धति पर वापस लौट सकें. हालांकि, बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव के एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने कबाड़ से ट्रैक्टर बनाया है. ट्रैक्टर न केवल बजट के अनुकूल है, बल्कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल, डीजल, बिजली या सीएनसी की भी जरूरत नहीं है,( इसे भी पढ़े – Sofia Ansari का नया Video आपके पसीने छुड़ा देगा, शूटिंग के दौरान किया कुछ ऐसा कि दिखा प्राइवेट पार्ट )
जुगाड़ से शख्स ने बनाया बिना पेट्रोल-डीजल वाला ट्रैक्टर
उन्होंने यह भी बताया कि वाहन को उतनी ही ताकत की जरूरत होती है जितनी साइकिल चलाने के दौरान चाहिए होती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हेडलाइट के रूप में उपयोग किए जाने वाले एलईडी बल्बों के लिए 5000 एमएएच पावर की एक चार्जेबल बैटरी लगाई है. इसमें गियर 1 से लेकर 4 भी हैं ताकि यह सड़क के साथ-साथ मैदान में भी आसानी से चल सके. ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर अपने ऊपर 600 किलोग्राम तक का वजन भी ले जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि HE ट्रैक्टर कितना उपयोगी है, संजीत ने बताया कि यह आसानी से 2.5 से 3 इंच तक मिट्टी की जुताई कर सकता है जो एक सामान्य ट्रैक्टर के समान है.
पैसे और एनर्जी भी बचाता है, हेल्दी रहती है बॉडी
उन्होंने यह भी कहा कि यह न केवल एनर्जी और पैसे बचाता है बल्कि इस प्रक्रिया में किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है. किसान ने यह भी बताया कि उसका ट्रैक्टर बड़े ट्रैक्टरों की तुलना में जुताई के लिए बेहतर है क्योंकि यह खेत में छोटी जगहों या किनारों को कवर कर सकता है और छोटे पैमाने के खेतों या बगीचे-आधारित फसलों के लिए भी प्रभावी है.
ट्रैक्टर की स्पीड करीब 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. संजीत ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना एचई ट्रैक्टर पिछले साल गोवा में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रस्तुत किया था. वह बिहार के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्हें प्रदर्शनी के लिए उनके इनोवेशन के लिए चुना गया था. प्रदर्शनी में उनके मॉडल के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।