मैहर

  • Maihar News :मुख्यमंत्री मोहन यादव का मैहर दौरा आज, 71 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    Maihar News CM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) रविवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रीवा से मैहर पहुंचेंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे मां शारदा के दर्शन और पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    मुख्यमंत्री बंधा बैरियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे लगभग 71 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।मैहर में मुख्यमंत्री का स्थानीय जनता द्वारा शराबबंदी की घोषणा को लेकर अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री करीब साढ़े तीन घंटे मैहर में रहेंगे और दोपहर 3:20 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।



    रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री का चित्रकूट जाने का भी कार्यक्रम है। वे शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा रीवा एयरपोर्ट रवाना होंगे।

  • जोरासोरो से अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग करने वाले यूपी के भाजपा सांसद विधायक बधाई के पात्र हैं: नारायण त्रिपाठी

    MP News :एमपी में मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने उत्तरप्रदेश के उन सांसद विधायको को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी जिन्होंने उत्तरप्रदेश में प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाये जाने का मुद्दा जोरसोरो से उठाने का कार्य किया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तरप्रदेश वास्तव में इतना बड़ा राज्य है जिसमे तीन राज्य बनाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस बात को मानते है कि योगी जी के शासनकाल में राज्य का विकास तो हो रहा है लेकिन सभी गावो तक पहुँचपाने मे विकास अब भी अछूता है। उत्तरप्रदेश क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है जहां तक योगी जी की नजर नही पहुँच पाती इसलिए जब छोटे राज्य बनेंगे तो क्षेत्र का समुचित विकास की परिकल्पना साकार होगी।

    फ़ोटो – नारायण त्रिपाठी, पूर्व विधायक

    उन्होंने कहा कि मैं उत्तरप्रदेश के भाजपा सांसद और विधायकों के जज्बे की तारीफ करता हु जिन्होंने क्षेत्र और वहां की जनता जनार्दन के समुचित विकास के लिए एकजुट होकर प्रथक राज्य बुन्देलखण्ड को बनाये जाने की आवाज बुलंद की। इससे यह सिद्ध होता है कि वास्तव में सर्वांगीण विकास के लिए छोटे राज्यो की महती आवश्यकता है।


    नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ठीक इसी तरह से हमारे मध्यप्रदेश में भी छोटे राज्य बनाये जाने की आवश्यकता है। हमारे राज्य में भी जो लोग छोटे राज्य बनाये जाने की मांग कर रहे है मैं उनसे भी अपील करता हु गौड़वाना की जो मांग है बुन्देलखण्ड की जो मांग है, विंध्य की जो मांग है,महाराष्ट्र में विदर्भ की जो मांग है पूरी होनी चाहिए। प्रथक विंध्य की मांग जो पूर्व में प्रथक राज्य था की जा रही है इसके लिए विंध्य के लोगो को भी जागरूक होकर मुद्दा उठाना चाहिए ये मुद्दा किसी व्यक्ति विशेष का न होकर आम जनता की आवाज बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नही कि मुद्दा कौन उठा रहा है नारायण त्रिपाठी प्रथक विंध्य प्रदेश का मुद्दा उठा रहे या कौन उठा रहा है हमे अपने बाल बच्चो के लिए आने वाली पीढ़ी की खुशहाली के लिए उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए ये विंध्य की जनता के लिए जन चर्चा का विषय होना चाहिए।



    श्री त्रिपाठी ने कहा कि मै अपने विंध्य के नेताओं से भी अपील करता हु कि हमे उत्तरप्रदेश के नेताओ से सीख लेनी चाहिए उनकी तरह हिम्मत दिखानी चाहिए धंधा व्यापार रोजी रोटी की राजनीति से इतर विंध्य प्रदेश के प्रथक निर्माण कार्य मे लगना चाहिए जिससे जनता जनार्दन के दिलो में सदैव के लिए जीवांत रह सकें अन्यथा विंध्य प्रदेश की जनता इस मुहीम को जन आंदोलन बना सड़को में उतर विंध्य प्रदेश का पुनर्निर्माण कराएगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य तो बनेगा चाहे जितनी बड़ी लड़ाई का आगाज हम सभी को करना पड़े हम करेंगे। हमारे विंध्य में अगर अन्य दलों के लोगो को छोड़ दिया जाय तो अधिकतम संख्या भाजपा के सांसद विधायको की है सभी अगर निज स्वार्थ छोड़ जनहित में विंध्य के प्रथक निर्माण की आवाज एकजुट होकर बुलंद करें तो विंध्य के निर्माण में वक्त नही लगेगा।

  • Maihar में अब तक करीब 47 लाख 30 हजार से भी अधिक दर्शनार्थियों ने मां शारदा देवी के किये दर्शन

    Maihar News MP :प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब अब एमपी के मैहर में देखने को मिल रहा है।अब तक त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माँ शारदा के दरबार में 47 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका है।बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा रूट परिवर्तित कर चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है।

    Maihar news mp

    दरअसल एमपी के मैहर में त्रिकुट पर्वत पर विराजमान मां शारदा के दर्शन के लिए लगातार प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी प्रशासनिक व्यवस्था के साथ सुगमता से माता के दर्शन प्राप्त कर रहे है। 12 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक यानि 43 दिनों में करीब 47 लाख 30 हजार दर्शनार्थीयो ने मैहर पहुंच कर मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की है।

    जनवरी महीने में पहुँचे इतने श्रद्धालु

    मंदिर प्रबन्धन समिति के मुताबिक बाकी दिनों के अलावा विशेष पर्व 26 जनवरी को करीब 1 लाख 50 हजार एवं 27 जनवरी को 2 लाख 64 हजार 395 से अधिक दर्शनार्थियों ने माता के दर्शन प्राप्त किए है। इसके साथ ही 30 जनवरी को 2 लाख 40 हजार एवं 31 जनवरी को 2 लाख 60 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये।



    विशेष मुहूर्त पर श्रद्धालुओ का दिखा कतार

    वही बात करे फरबरी माह की तो 3 फरवरी को विशेष मुंडन मुहूर्त पर 1 लाख 30 हजार और 10 फरवरी को 1 लाख 61 हजार एवं 17 फरवरी को 1 लाख 52 हजार दर्शनार्थियों ने मा शारदा के दरबार मे माथा टेका है। इसके अलावा पिछले शनिवार 15 फरवरी को 1 लाख 17 हजार 775 एवं रविवार 16 फरवरी को एक लाख 36 हजार 509 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये है। इस शनिवार 22 फरवरी को यानि कल 1 लाख 16 हजार तथा 23 फरवरी को आज 1 लाख 20 हजार दर्शनार्थीयो ने शाम 6 बजे तक प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मां शारदा देवी के दर्शन किये है।



    गर्भगृह के पट खोलने और बन्द करने के समय मे बदलाव

    इसी दौरान प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह के पट खोलने और बंद करने के समय में बदलाव करते हुए प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है।साथ ही मेला परिसर की पार्किंग पूरी तरह भरने के कारण सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसको देखते हुए प्रशासन ने वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ा करवाया है। मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा है।

  • Maihar Car Accident :डिवाइडर से टकराई कार गड्ढे में गिरी, चार की हुई मौत,कांच तोड़कर निकाले गए शव

    Maihar Car Accident News :मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला मैहर जिले का है जहां एक तेज रफ्तार कार NH30 पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर भेज दिया गया है।

    Maihar car accident
    Maihar car accident – Satna Times

    कार सवार कटनी से मैहर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान एनएच 30 पर कुसेड़ी नदी के पास यह कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। और सड़क के नीचे चली गयी। कार में सवार चारों लोगों की हालत ऐसी थी कि मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई।

    कार के उड़ गए परखच्चे

    वही हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। शवों को कार का कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद सिंह सिमरी की मौत हो गयी है। कार न. एमपी 35 सीए 5631 में सवार चारो मृतक पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के निवासी बताये जा रहे है।

    डिवाइडर से टकराकर सड़क के नीचे जा गिरी कार

    वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कार सवार शादी समारोह से होकर कटनी से मैहर की ओर आ रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर हादसा हुआ। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    जांच में जुटी पुलिस

    घटना स्थल मैहर एनएच 30 पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी है। फिलहाल मैहर पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी है। और आगे की जांच में जुटी हुई है।

  • मैहर में खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, रेड मारने पहुंचे खाद्य विभाग ने 365 बोरी माल किया जब्त

    मैहर, मध्यप्रदेश।।एक तरफ किसानों को मध्य प्रदेश में खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने बिना लाइसेंस खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया है। ऐसा मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सामने आया है। यहां खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे 365 बैग खाद को जब्त किया है।

    दरअसल, मैहर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम रेड करने पहुंच गई। टीम ने दो दुकानो पर शिकायत के बाद कार्रवाई कर जांच शुरू की थी। तभी टीम को दुकान के बाहर सड़क पर इस कार्रवाई में दोनों दुकानों के सामने से सड़क पर 365 बैग खाद मिली है। इसे टीम ने जब्त कर लिया है।

    किसान के शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन

    किसान शोभनाथ ने खाद की कालाबाजारी से पस्त होकर सीनियर अधिकारियों से शिकायत करते हुए रोक लगाने की मांग की थी। किसान का कहना था कि खाद के दाम बाजार में अधिक रेट में बिक रहे हैं और स्टॉक होने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। यह मामला सीनियर अधिकारियों तक पहुंचने के बाद ही दुकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू हो गई।

    आहट पाकर दुकानदार हुआ फरार

    वहीं, फूड डिपार्टमेंट के रेड की भनक जैसे ही दुकानदार को लगी तो वह दुकान में ताला मारकर वहां से फरार हो गया। दुकान के बाहर रखी खाद की बोरियों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

    खाद्य विभाग कर रही कार्रवाई

    सतना उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर के दो दुकानों में शुक्रवार के दिन खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को सही समय पर खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

    आकस्मिक निरीक्षण कर रही टीम

    आकस्मिक निरीक्षण के तहत शुक्रवार के दिन मैहर के चंचल ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स की दुकान पर पहुंचे। यहां किसानों को अधिक दाम में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही थी। दुकान के बाहर रखे स्टॉक को प्रशासनिक टीम ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त की गई खाद को सरकारी गोडाउन में रखवाया जाएगा और इसमें एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी।

  • 10 दिनों बाद MBBS की छात्रा श्रष्टि का पार्थिव शव पहुँचा मैहर, रूस में हुई थी मौत, शव देख सभी की आंखे हुई नम

    मैहर, मध्यप्रदेश।।रूस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा श्रष्टि शर्मा की सड़क हादसे के दौरान रूस में मौत हो गई थी। जिसका पार्थिव शव आज सतना के रास्ते होते हुए दस दिनों बाद मैहर पहुँचा है।

    गौरतलब हो कि मैहर की रहने वाली सृष्टि शर्मा रूस के उफा में बश्किर स्टेट यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की मेडिकल छात्रा थी, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतिका श्रष्टि शर्मा की माँ ने बताया कि सृष्टि छुट्टियों में अपने दोस्तों के साथ टूर पर जा रही थी तभी उनकी कार का एक पहिया निकल गया और कार का दरवाजा खुल गया, जिससे सृष्टि सड़क पर गिर गई। इस दुर्घटना में सृष्टि की मौत हो गई, इस दुर्घटना की जानकारी मैहर निवासी उसकी सहेली जोया के जरिए उसके परिजनों तक पहुंची।

    परिजनों ,स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन की मदद से श्रष्टि का शव भारत लाने के प्रयास किए थे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रष्टि के परिवार जनों को फोन पर बात करके ढांढस बंधाया था, और जल्दी शव लाने को कहा था, उसके बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बेटी के पार्थिव शरीर को जल्द परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से मांगी थी। यह प्रयास सफल रहा। वही म.प्र. शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से श्रष्टि का पार्थिव शव सतना हवाई पट्टी पहुँचा जहाँ से एम्बुलेंस की मदद से मैहर पहुचाया गया।श्रष्टि का अंतिम संस्कार मैहर में किया जाएगा।

    दस दिनों बाद परिवार को नसीब हुआ बेटी का पार्थिव शव

    इकलौती बेटी की मौत का सदमा झेल रहे माता-पिता 10 दिनों से अपनी बेटी के अंतिम दर्शन के लिए नम आंखों से इंतजार कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को रूस के उफा शहर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ. रामकुमार शर्मा (22) का पार्थिव शरीर शनिवार यानी 19 अक्टूबर को मैहर पहुंचा है।

    CM ने एक्स में पोस्ट कर दी जानकारी

    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर जानकारी दी कि रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ राम कुमार शर्मा की कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। मध्यप्रदेश सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से प्रयासरत थी। आज सृष्टि बिटिया का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा। दिल्ली से मध्य प्रदेश शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सतना हवाई पट्टी लाया गया।

    मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मैं गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्ययात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

    रक्षाबंधन में श्रष्टि आयी थी मैहर

    परिवार जनों ने बताया कि श्रष्टि रक्षाबंधन पर घर आई थी, श्रष्टि ने पापा से कहा था कि पढ़ाई पूरी होने के बाद आपके क्लीनिक के कार्य में हाथ बंटाएगी।लेकिन ये सपना अधूरा रह गया।

    मैहर एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि हमे घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी की मैहर की बेटी श्रष्टि की रूस में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी है,तत्काल मैहर जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश शाषन को सूचना दी गयी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने पत्राचार करके जल्दी शव मंगाने के प्रयास किया गया था, मास्को से कल चली थी,विशेष विमान से आज सतना पॅहुची है, सतना से एम्बुलेंस द्वारा शव को मैहर लाकर परिवार को सौप दी गयी है।

    मृतिका सृष्टि शर्मा की माँ ने बताया कि यह घटना रूसिया के उफ़ा में हुई थी, इस घटना की जानकारी हमे श्रष्टि की सहेली से मिली थी । इसके बाद एमबेस्टी के द्वारा हमे सूचना दी गयी कि आपकी बेटी श्रष्टि शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है, जो टूर पर जा रही थी, टूर पर जाते समय उसकी गाड़ी पलट गई, और सिर बाहर निकलकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे हमारी बेटी की मौत हो गयी, घर शव लाने के लिए मैहर जिला प्रशासन द्वारा कोशिश की गई है , जिससे शव आज घर पहुच गया है।

  • मैहर जिला प्रशासन की कार्यशैली से नाराज पत्रकारों ने सरकारी कार्यक्रमो और गौरव दिवस कार्यक्रम का किया बहिष्कार, मंत्री से करेंगे शिकायत

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मैहर को जिला गौरव प्राप्त हुए एक वर्ष पूर्ण हो गए है।जिला बनते ही जिले के कलेक्टर एसपी की पदस्थापना हुई। जिला कलेक्टर पत्रकारो के प्रति कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक वर्ष में जिला कलेक्टर के साथ पत्रकारो की एक भी बैठक नही हुई। एक वर्ष में कलेक्टर द्वारा पत्रकारो के साथ कोई ब्रीफिंग नही की गई।

    यहां तक कि कोई पत्रकार जिला कलेक्टर से मिलने जनहित की समस्याओं को लेकर जाता है तो बैठने तक के लिए नही बोला जाता। पत्रकार अपनी बातें खड़े खड़े इनसे बताए अगर बात इनसे कोई मुद्दे की करने को सोचे तो डरवाने का प्रयास इनके द्वारा किया जाता है। कितना बड़ा भी सामाजिक मुद्दा हो गरीब असहाय पीड़ित की बात हो इनके द्वारा कार्यवाही नही की जाती। और तो और इनके अधिनस्त जितने भी अधिकारी है पत्रकारो से ऐसे बात करते है जैसे पत्रकार इनका बधुआ मजदूर है।

    प्रशासन की व्यवस्था पत्रकारों के प्रति बेपटरी

    सवाल यह कि कही कोई समस्या होगी कोई भ्रष्ट्राचार हो रहा होगा वह भी प्रमाणित तो पत्रकार विभाग के जिम्मेवारो से सवाल जबाब तो करेगा और आपको उसको संतुष्ट करना होगा लेकिन इनके अधिकारी सवाल पूंछने पर पत्रकारो को लगता है लील जाएंगे। यानी जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं पत्रकारो के प्रति बेपटरी है। ये कुछ भी करते रहे इनसे कोई पूंछे न। कलेक्टर से ये न पूंछा जाय कि संबंधित मुद्दे और खबर पर क्या कार्यवाही हुई।

    जिला पत्रकार संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति

    जिला कार्यालय चाहे कलेक्टर का कार्यालय हो या पुलिस अधीक्षक का कुछ विशेष जिले से बाहर के लोग पत्रकारिता के नामपर चमकाते नजर आते है। एक को तो बकायदे घंटाघर रेस्ट हाउस में कमरा एलाट किया गया है मंशा क्या है किसी को नही पता। किसी भी आयोजन में पत्रकारो की कोई अहमियत नही। इन तमाम मुद्दों को लेकर जिला पत्रकार संघ ने आज बैठक कर यह सुनिश्चित किया है कि जबतक प्रशासन जिला कलेक्टर पत्रकारो से बात नही करती तबतक जिला पत्रकार संघ प्रशासनिक तमाम खबरों आयोजनों का बहिष्कार करेंगे। प्रशासन द्वारा बनाये गए ग्रुपो से दूरियां बना के रखेंगे। मंदिर की खबरों को दिखाएंगे लेकिन प्रशासन से जुड़ी उनके किसी व्यवस्था की खबर नही दिखाएंगे।

    कलेक्टर की व्यावथाओ को लेकर मंत्री से करेंगे शिकायत

    माननीय प्रभारी मंत्री के आगमन पर समय ले जिला कलेक्टर की व्यवस्थाओं की शिकायत दर्ज कराएंगे ज्ञापन सौपेंगे। बाबा अलाउद्दीन खाँ साहेब के आयोजन में अगर मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री का आगमन होता है तो उनके सामने पत्रकार अपना विरोध दर्ज कराएंगे लेकिन आयोजन की खबरों से दूरियां बना के रखेंगे।यह जिला कलेक्टर के अव्यवस्थाओं तानाशाही रवैया के साथ पत्रकारो के आत्म सम्मान की लड़ाई है जो उनकी बातें न माने जाने तक अनवरत जारी रहेगी।

  • शर्मनाक! तप्ति धूप में कब्रिस्तान पर लावारिस हालत में मिली तीन दिन की बच्ची, माँ बाप की तलाश में जुटी पुलिस

    मैहर, मध्यप्रदेश।। मैहर जिले में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की दोपहर अमरपाटन के कब्रिस्तान में एक नवजात शिशु मिला है। इसके बाद पडक्का निवासी रामकुशल केवट ने अमरपाटन पुलिस मौके पर बुलाकर नवजात शिशु को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद सतना जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

    शर्मनाक! तप्ति धूप में तीन दिन की बच्ची कब्रिस्तान में लावारिस हालत में मिली
    अमरपाटन सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर भीम गोपाल भदौरिया के जानकारी अनुसार प्राथमिक उपचार करने के बाद नवजात बच्ची को सतना एसएनसीयू के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्ची की उम्र 4 से 5 दिन के आसपास है। कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में अमरपाटन पुलिस जुटी हुई है।



    नवजात शिशु के मामले में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इस बात की जानकारी ले रहे हैं। कि पिछले 5 से 10 दिनों के अंदर सिविल अस्पताल अमरपाटन में कितने बच्चों का जन्म हुआ। ताकि इस बात की जानकारी हो सके कि इस नवजात बच्ची के माता-पिता कौन है। इसके साथ ही समाज सेवी संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है।

Back to top button