एमपी न्यूज़

  • सतना न्यूज :भविष्य से भेंट कार्यक्रम में कलेक्टर पहुंचे कन्या हाई स्कूल धवारी, कहा – नये सत्र में मेहनत से पढ़ाई कर लक्ष्य को प्राप्त करें

    सतना,मध्यप्रदेश।। ‘स्कूल चले हम’ अभियान के तहत प्रवेशोत्सव के तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अनुराग वर्मा गुरुवार को शासकीय कन्या हाई स्कूल धवारी पहुंचे और छात्राओं से संवाद किया। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें अपनी ओर से कॉपियां, पेन, चॉकलेट और टॉफियां भेंट कर नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, शाला की प्राचार्य राजवी श्रीवास्तव सहित शिक्षिकायें एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

    सतना न्यूज।।नये सत्र में मेहनत से पढ़ाई कर लक्ष्य को प्राप्त करें- कलेक्टर

     कलेक्टर अनुराग वर्मा ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि पढ़ाई केवल स्कूल में ही होती है, ऐसा कतई नहीं है। घर, स्कूल में पढ़ाई के साथ दैनिक जीवन में जो कुछ भी सीखा जाता है, उससे ज्ञान और अनुभव बढ़ता है। व्यक्ति हर समय किसी न किसी व्यक्ति से सीखता है। अच्छे और बुरे ज्ञान की पहचान करें और जो अच्छाइयों का ज्ञान है उसे ही ग्रहण करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के लिए संसाधन महत्वपूर्ण नहीं होते, बल्कि मेहनत और समर्पण की भावना महत्वपूर्ण होती है।



    अपने दैनिक जीवन में जो कुछ भी अच्छा सीखें उसे आत्मसात करें। पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नहीं करें, नौकरी को बाय प्रोडक्ट के रूप में लें। अध्ययन में स्कूली शिक्षा एक अच्छे कैरियर और भविष्य बनाने की बुनियाद होती है। हम जो भी सीखें उसे अपने जीवन में उतारें। अपने लिए आप जितना अच्छा कर सकेंगे, आपका परिवार, समाज, देश उतना ही बेहतर बनेगा।कलेक्टर ने कहा कि यह समय आपकी जड़ों को मजबूत करने का है। आपकी मेहनत का फायदा परिवार, समाज और देश को भी मिलता है। नए सत्र में और अधिक उत्साह से मेहनत करें और पिछले सत्र में जो मुकाम हासिल नहीं कर पायें, उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करें।

    डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान के प्रवेशोत्सव की तीसरे दिन जिले, विकासखंड के सभी अधिकारी किसी एक स्कूल में जाकर भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। ताकि स्कूल के छात्र-छात्राएं उनसे मार्गदर्शन और प्रेरणा लेकर अपना कैरियर बनाएं। अभियान के पहले दिन सभी स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक-गुलाल लगाकर स्वागत कर प्रवेश उत्सव मनाया गया है। प्रवेश उत्सव के दूसरे दिन छात्रों के अभिभावकों को स्कूल में आमंत्रित कर सम्मेलन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्कूलों में नियमित आना प्रारंभ करें। सभी स्कूल खुल गए हैं और नए सत्र की सभी कक्षाएं विधिवत प्रारंभ की जा रही हैं।

  • ASI महेंद्र बागरी को शहीद का दर्जा देने सांसद गणेश सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

    सतना,मध्यप्रदेश।। सांसद गणेश सिंह ने शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सतना जिले के मसनहा गांव के रहने वाले एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर से कुचलकर की गई हत्या को बेहद जघन्य अपराध बताते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है ! श्री गणेश सिंह ने कहा कि श्री महेंद्र बागरी ने एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की जो आहुति दी है उसे सदैव याद किया जाएगा !

     

    Ganesh singh sansad satna सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार वचनबद्ध है और किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा ! उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को एक पत्र लिख कर स्व. महेंद्र बागरी को शहीद का दर्जा देने का अनुरोध करते हुए कहा है कि श्री बागरी ने अपना फर्ज निभाते हुए प्राणों की जो बलि दी है उसके सम्मान में उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए !


    यह भी पढ़े – टी राजा, नुपुर शर्मा समेत हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी गिरफ्तार, PAK से मंगवाए थे हथियार


    श्री गणेश सिंह ने स्व. महेंद्र बागरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें श्री चरणों मे स्थान मिले एवं शोक संतप्त परिवार को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो !

  • विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महाकौशल प्रांत सतना विभाग के विभाग गौ रक्षा प्रमुख बने बाबा श्याम

    सतना,मध्यप्रदेश।।  विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रान्त ( Vishwa hindu parishad mahakaushal prant)  के दो दिवसीय प्रांतीय बैठक सिंगरौली के कंपोजिट बिल्डिंग निगाही नवानगर में हुई । बैठक का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे के विशेष मार्गदर्शन एवं महाकौशल प्रान्त के प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी की अध्यक्षता तथा भास्कर चौबे , सुरेंद्र सिंह चौहान प्रान्त संगठन मंत्री , उमेश मिश्रा प्रान्त मंत्री , डॉ. राज बहादुर सिंह प्रान्त सह मंत्री , प्रदीप गुप्ता जी की विशेष उपस्थिति में दिनांक 2 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित की गई।

    विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महाकौशल प्रांत सतना विभाग केविभाग गौ रक्षा प्रमुख बने बाबा श्यामत्रिपाठी
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    दो दिवसीय बैठक में महाकौशल प्रान्त के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला स्तर कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी की उपस्थिति रही । उक्त बैठक में संगठन को गति प्रदान करने एवं गत दिनों हुए अंतरराष्ट्रीय एवं केंद्रीय प्रन्यासी मण्डल के बैठक में लिए निर्णय का वाचन एवं विश्व हिन्दू परिषद की गतिविधियों को ग्राम स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर महत्वपूर्ण दायित्व की घोषणा की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सतना विभाग गौ रक्षा प्रमुख बने बाबा श्याम त्रिपाठी

  • Satna News :भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियो से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

    Satna News : पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे एवं  अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) महोदय एवं एसडीओपी चित्रकूट महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सभापुर निरी.रावेद्र द्विवेदी के नेतृत्व मे निम्नानुसार कार्यवाही की गयी।

    भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियो से हुई लूट का खुलासा करते हुये आऱोपियो को सभापुर पुलिस ने भेजा जेल
    सतना टाइम्स डॉट इन

    पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 05/02/2024 की शाम भारत फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी से जो समूह लोन का पैसा वसूल कर वापस ब्रांच कोटर जाते समय ग्राम डोमहाई स्वागत द्वार के पास चार बदमाशो द्वारा वसूली के 95000 रु. एवं टैबलेट लूट कर ले जाने से फरियादी पवन साहू पिता देवानन्द साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी हाल मेहती रोड बस स्टैंड के पास कोटर की रिपोर्ट पर अपराध धारा 392 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

    दौरान विवेचना पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से आरोपगणो की पता तलास लगातार करते हुये आज दिनांक 29.02.2024 को आरोपीगणो की पता तलास कर मामले सदर के कुल चार नफर आरोपीगण 1.सतेन्द्र सिंह 2.अंकू हरिजन ,3.सतीश वर्मा,4.छंग्गा वर्मा मे से तीन नफर आऱोपीगण 1.सतेन्द्र सिंह 2.अंकू हरिजन ,3.सतीश वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी एवं लूटे गये रकम एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन तथा लूट की रकम से खरीदी गई पल्सर मोटरसायकल जप्त किया गया ।

    मामले सदर मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट ,11/13 एडी.एक्ट का इजाफा करते हुये गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।इसमे सराहनीय भूमिका निरी.रावेंद्र द्विवेदी , उनि. अशोक गर्ग , उनि.अजीत सिंह (सायवर सेल प्रभारी)सउनि.दीपेश पटेल (सायवर सेल) , सउनि.अरविंद सिंह ,सउनि.प्रभुनाथ तिवारी , प्र..आर. आशीष ,प्र.आर.प्रिंस गर्ग ,आर.शहंशाह ,आर.प्रशांत यादव , आऱ.अमोल सिंह ,आर.हिमांशु मिश्रा ,,सैनिक अंकित शुक्ला।

  • उंचेहरा नगर वासियो को पट्टा दिलाने सांसद गणेश सिंह ने सतना कलेक्टर को लिखा पत्र

    Satna News : उंचेहरा (unchehra) नगर की अधिकांश आबादी नजूल की भूमि में वर्षो से आशियाना बना कर रह रही है। जिनके आज तक स्थाई पट्टे नही बन सके है। जिसके चलते उंचेहरा नगर का व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही पट्टा नही होने से नगर के युवाओ व व्यसाइयो को बैंक (bank loan)  से लोन ही नही मिल पा रहा है।

    उंचेहरा नगर वासियो को पट्टा दिलाने सांसद गणेश सिंह के द्वारा सतना कलेक्टर के नाम लिखा गया पत्र
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    उंचेहरा नगर के लोगो को पट्टा दिलाने अपने कार्यकाल के दौरान व्यापारी संघ उंचेहरा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पवन ताम्रकार व उनके प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सांसद कार्यालय सतना पहुच पत्र  दिया गया था।इसके साथ ही जबलपुर निजामुद्दीन,बरौनी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस रीवा इतवारी ट्रेन का उंचेहरा रेल्वे स्टेशन में ठहराव प्रारंभ करवाने के साथ उंचेहरा व परसमनिया क्षेत्र को मैंहर जिला( maihar district) में जोड़ने वास्ते पत्र दिया गया था। नगर के लोगो की सुविधा का ख्याल रख पट्टा बनवाने सांसद गणेश सिंह (sansad ganesh singh)के द्वारा सतना कलेक्टर के नाम पत्र लिखा गया है।

  • Singrauli News :पीएम मोदी करेंगे एनसीएल की फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी का उद्घाटन

    Singrauli News :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण अनुकूल तरीके से कोयले की आपूर्ति और गुणवत्ता बढ़ाने के दृढ़ संकल्प के साथ कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड सीआईएल की सहायक कंपनी एनसीएल की दो महत्वपूर्ण फ स्र्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं एफ एमसी का वर्चुअल रूप से कल 29 फ रवरी को उद्घाटन करेंगे।

    पीएम आज करेंगे एनसीएल की फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी का उद्घाटन
    सतना टाइम्स डॉट इन

    एनसीएल द्वारा संचालित 1393.69 करोड़ रुपये लागत की ये परियोजनाएं कार्बन उत्सर्जन की कमी में योगदान देने वाले तेज, मशीनीकृत कोयला निकासी की दिशा में उल्लेखनीय कदम हैं। उद्धाटन की जाने वाली उल्लेखनीय परियोजनाओं में जयंत ओसीपी, सीएचपी-साइलो और दुधिचुआ ओसीपी, सीएचपी-साइलो शामिल हैं। जयंत ओसीपी, सीएचपी-साइलो की क्षमता 15 मिलियन टन प्रति वर्ष एमटीपीए है और इसे 723.50 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विकसित किया गया है।

    इसी प्रकार दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो की वार्षिक क्षमता 10 मिलियन टन है और इसे 670.19 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है। उद्घाटन के बाद ये परियोजनाएं कोयला निकासी प्रक्रियाओं में दक्षता और स्थिरता का नया युग प्रारंभ करेंगी। परिवहन समय और लागत दोनों को कम करेंगी। जिससे समग्र उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त ये परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स को अधिकतम और कार्बन उत्सर्जन को कम करके गुणवत्ता वाले कोयले के प्रेषण और इसके वितरण के लिए एक हरित और पर्यावरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण में योगदान देंगी।

  • Noori Khan :नूरी खान का कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा….

    मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। नूरी खान ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है। उन्होंने अपने इस्तीफा में लिखा है कि उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर 25 सालों से निष्ठा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने लिखा कि हाल ही में उनकी मेजर सर्जरी हुई है। वह वर्तमान में किसी भी तरह की जिम्मेदारी उठाने में खुद को अहसज महसूस कर रही है।

    Noori khan congress
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    उन्होंने लिखा कि उनका धार्मिक यात्रा हज पर भी जाना तय हुआ है। इसलिए स्वास्थ्य एवं विशेष कारणों से किसी भी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाएंगी। इसलिए वह अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने उनके इस्तीफा स्वीकार करने का निवेदन किया। साथ ही आगे लिखा कि वह साधारण सदस्य के रूप में सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहेंगी।

    बता दें नूरी खान उज्जैन की रहने वाली है। उन्होंने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर भी इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में उनको मना लिया गया था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। इस बार उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रदेश में आने से पहले उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

  • Satna News :मुखौटा गैंग के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, मुखौटा पहनकर वारदात को देते थे अंजाम

    Satna News :श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (शहर ) श्री शिवेष सिंह बघेल के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी.योगेन्द्र सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

    Satna news
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

     

    पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 24.02.24 को फरियादी शुभम चौरसिया पिता स्व. श्री विष्णु प्रसाद चौरसिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सोहौला थाना सिविल लाइन जिला सतना का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.02.24 को रात्रि समय 08.30 बजे सोहौला बाई पास तरफ से मैहर अपने घर जा रहा था , तभी कुछ बदमाश जो हथियार से लेष थे , तथा फरियादी के साथ मारपीट करके फरियादी के पास रखे 1500 रूपये लूट लिए तथा लूट करते समय आरोपीगण मुखौटे (mask) रखे हुए थे । फरियादी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अ.क्र. 117/24 धारा 394 ताहि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना (शहर ) के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन व्दारा अगल अगल टीप गठित कर अपराधियों की धर पकङ एवं पतासाजी हेतु नाकाबंदी की गई ।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    सायबर सेल के सहयोग एवं गठित टीम व्दारा तकनीकी साक्ष्य संकलन एवं अथक प्रयास के बाद अपराध कायमी से महज 12 घण्टे में लूट के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 01 आरोपी नाबालिक है । आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कट्टा , कारतूस , चाकू व 02 टू व्हीलर वाहन , तथा आरोपियो व्दारा घटना कारित करने में पास रखे सफेद कलर मुखौटे कुल कीमती 250000 रूपये का आरोपीगणो से बरामदगी कर जप्त किया गया है । यदि उपरोक्त 05 आरोपीगणो को समय रहते गिरफ्तार नही किया जाता तो कोई बङी संगीन घटना बारदात घटित कर सकते थे ।

    नाम आरोपीगण –

    1. आशीष अहिरवार पिता राजेश अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी शेरगंज थाना सि.ला. सतना
    2. आर्यन वर्मा पिता श्री निवास वर्मा उम्र18 वर्ष निवासी शेरगंज थाना सि.ला. सतना
    3. बादल अहिरवार पिता अर्जुन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी अमौधा टावर बस्ती सि.ला.
    4. नाबालिक बालक – X
    5. नाबालिक बालक – Y

    जप्त सामग्री – कट्टा , कारतूस , चाकू व 02 टू व्हीलर वाहन , सफेद कलर के मुखौटे कुल कीमती 250000 रूपये ।

    सराहनीय भूमिका – निरी.योगेन्द्र सिंह परिहार , सउनि रोहणी प्रसाद वर्मा, प्र.आर. 531 दिलीप सिंह , प्र.आर. 533 प्रवीण तिवारी , प्र.आर. 743 विवेक दुबे , प्र.आर. 811 लालदेव सिंह , आर.536 शिवम शुक्ला , आर.943 अंकेश मरमट , आर. 1011 प्रदुम शुक्ला।साइबर प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह व टीम।

  • ताईक्वांडो खिलाड़ी गोल्डन गर्ल “अस्मि भारती” ने रचा इतिहास, पहली खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग में MP के लिए जीता गोल्ड

    Satna News, सतना न्यूज :लखनऊ उत्तरप्रदेश में 21 से 24 फ़रवरी तक पहली में आयोजित हुई लखनऊ आयोजित हुई थी प्रतियोगिता जिसमे 18 राज्यों की 550 बालिकाएं लिया था हिस्सा। खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग – 2023 -24 में सतना के 02 खिलाड़ियों अस्मि भारती और महक परवीन ने हिस्सा लिया।

    ताईक्वांडो खिलाड़ी गोल्डन गर्ल "अस्मि भारती" ने रचा इतिहास, पहली खेलो इंडिया ताईक्वांडो वोमेन लीग में मध्यप्रदेश के लिए जीता गोल्ड
    फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

    मध्यप्रदेश ताईक्वांडो संघ के महासचिव दिलीप सिंह थापा के मार्गदर्शन में 26 सदस्यीय टीम लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मध्यप्रदेश को 2 गोल्ड 3 सिल्वर और 4 काश्य पदक मिले। जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव प्रोफेसर संदीप भारती ने बताया कि पहली बार खेल एवं युवा कल्याण मन्त्रालय एवं भारतीय प्राधिकरण, साईं, भारतीय ओलंपिक संघ के सहयोग से ताईक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की।


    इसे भी पढ़े – Satna News :शिवराजपुर में आयोजित होगा 11 दिवसीय विशाल रूद्र महायज्ञ, बागेश्रवर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी रहेंगे मौजूद


    प्रतियोगिता पी.एस.एस. (सेंसर) पर आयोजित हुई। खेलो इंडिया में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और मुकाबला मुस्किल बना दिया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर, राष्ट्रीय ख़िलाड़ी अस्मि भारती ने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा। अस्मि ने उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के खिलाड़ियों से खेलते हुए 2-0 स्कोर से जीत दर्ज किया।

    सतना टाइम्स डॉट इन

    जबकि फाइनल मैच उत्तरप्रदेश की अन्वेषा जैन से हुआ और मुकाबला 3 -0 से अस्मि ने जीता। जिला ताईक्वांडो संघ के वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व हमने ताईक्वांडो को लेकर जो सपने देखे थे आज सतना ताईक्वांडो संघ के खिलाड़ी पूरा कर रहे है। श्री सिंह ने बताया कि प्रोफेसर संदीप भारती के लगातार मेहनत और बच्चो को सही ट्रेनिंग देने की वजह से 2 वर्ष में सतना ताईक्वांडो के 9 खिलाड़ी नेशनल जा चुके है, जिसमे 1 गोल्ड और 1 ब्रोंज मैडल भी जीता। साथ ही पहली बार खेलो इंडिया में गोल्ड मैडल दिला दिया। गोल्डन गर्ल की इस अभूतपूर्व सफलता पर संरक्षक शम्मी पुरी, पुष्पराज सिंह”गुन्ना”, भास्कर चतुर्वेदी, अमित सोनी, उपाध्यक्ष, अमित अवस्थी, योगेश शर्मा, मिथिलेश चतुर्वेदी, सुदीप निगम, आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल, सह-सचिव आशुतोष पयासी, ऋचा भारती, डा. अनुराग पयासी, रामराज सिंह, डा.अमित पांडे, शांतिभूषण सोनी, आनंद द्विवेदी एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।

  • UP से भागे प्रेमी जोड़े ने Satna में की फायरिंग, देखें वीडियो,जाने क्या है मामला

    यूपी से भागकर आए इश्कजादों ने सतना में उस वक्त सनसनी फैला दी जब प्रेमी युवक ने एक ऑटो वाले को गोली मारते हुए एक के बाद एक फायर कर दिए। फायरिंग करते हुए प्रेमी जोड़ा मौके से भाग निकला जिसे पुलिस ने बाद में घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं गोली ऑटो चालक के पैर में लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Photo credit by social Media

    ये है पूरा मामला

    बताया गया है कि यूपी के मुगलसराय से एक प्रेमी जोड़ा सतना पहुंचा था। जहां स्टेशन पर उन्होंने एक ई-रिक्शा हायर किया और कटनी जाने के लिए टैक्सी किराए पर दिलाने की बात ई-रिक्शा ड्राइवर रज्जाक से कही। जिस पर रज्जाक ने कहा कि उसका एक साथी टैक्सी चलाता है जो उन्हें कटनी ले जाएगा और इसलिए दोनों को लेकर वो नसीराबाद चला गया। जहां टैक्सी ड्राइवर के पास दोनों को छोड़कर वो वापस आ गया।

    देखें वीडियो- 

    किराए के पैसे मांगे तो मारी गोली- घायल

    अस्पताल में भर्ती ई-रिक्शा चालक रज्जाक ने बताया कि वो प्रेमी युवक-युवती को टैक्सी ड्राइवर के पास छोड़कर किराया लेकर वापस लौट आया था। लेकिन प्रेमी जोड़े से जब टैक्सी ड्राइवर ने आधार कार्ड मांगा तो वो आधार कार्ड नहीं दे पाए। जिसके कारण उसने दोनों को ले जाने से मना कर दिया। जिस पर प्रेमी जोड़े ने उससे वापस स्टेशन छोड़ने की बात कही। टैक्सी ड्राइवर उन्हें वापस स्टेशन पर छोड़ गया जहां फिर से वापस दोनों रज्जाक को मिल गए। रज्जाक का कहना है कि दोबारा स्टेशन पर मिलने के बाद प्रेमी ने उससे कहा कि वो अपना सामान टैक्सी में भूल आया है फिर से उसे नजीराबाद ले चले। रज्जाक ने फिर से किराया लगने की बात कही और दोनों को फिर से नजीराबाद ले गया। जहां टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात कराई। जहां सामान को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और प्रेमी जोड़ा वहां से जाने लगा तो रज्जाक ने उनसे किराया मांगा इसी दौरान प्रेमी युवक ने पिस्टल निकाली और उसे गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी है।

    पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेमी जोड़े को पकड़ा

    ई-रिक्शा चालक रज्जाक को गोली मारने के बाद कुछ और गोलियां चलाते हुए प्रेमी जोड़ा मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की और कुछ ही घंटों में दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि युवती नाबालिग है और युवक की उम्र 18 साल है और उसका नाम कैफ बताया गया है।

Back to top button