एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में हुए सम्मिलित

सतना टाइम्स डॉट इन

सतना। 8 एवं 9 फरवरी को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य संवर्धन में योग की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम प्रो. ललित सिंह एवं प्रो. नीलम चौरे के संयोजन एवं डॉ विनोद सिंह जी के समायोजन में संपन्न हुआ। एकेएस के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सतना टाइम्स डॉट इन

विभाग अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिवारी एवं डॉ. गणेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में अपने-अपने शोध पत्रों का वाचन निशा त्रिपाठी,मनोज प्रताप सिंह, कन्हैया सिंह,अनुराधा वर्मा,वंदना सिंह,प्रियंका गुप्ता,साधना तिवारी,यामिषा जैन,प्रांशु बागरी, सोनिया चौधरी,स्वाति सोनी, सुखदेव प्रजापति,अंकित सिंह, अजय चर्मकार,निभा वर्मा,जीतेन्द्र सिंह,प्रशांत गौतम,कल्पना सिंह,प्रियल सिंघाई,पूनम साकेत,प्राची साकेत इत्यादि द्वारा प्रस्तुत विषय को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्रा ने सराहना की।

योग के बढ़ते अवसर एवं आयाम के बारे में उन्होंने कहा की योग के छात्र भावी समाज की पीढ़ी है। प्रो. नीलम चौरे ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। डॉ. विनोद शंकर सिंह एवम डॉ. तुषार कांत शास्त्री जी ने योग में उज्जवल भविष्य होने के साथ-साथ में शारीरिक मानसिक स्थिरता को प्राप्त करने पर बल प्रदान किया। डॉ. दिलीप कुमार तिवारी ने समग्र स्वास्थ्य पर आधारित पंचकोश एवं योग को जीवन का मूलभूत सिद्धांत वर्णित किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को शुभकामना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here