सतना।। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अवैधरूप से खनिजों के उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न खनिजों की टास्क फोर्स कमेटी की सम्पन्न बैठक में यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, उपवन मंडला अधिकारी लाल सुधाकर सिंह, जिला खनिज अधिकारी एचपी सिंह एवं माइनिंग आफीसर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में स्वीकृत खदानों के अतिरिक्त कही भी खनिज या गौण खनिज का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन होता है तो पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर सख्ती से रोक लगाये। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि परसमनिया क्षेत्र में केवल तीन खदानें ही स्वीकृत है।
इसे भी पढ़े – Satna News :मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी 2 मई को करेंगे विंध्यवासियो से दिल की बात
कलेक्टर ने कहा कि वन क्षेत्र से लगी हुई खदानों की जानकारी वन विभाग से प्राप्त करें और इनमें संयुक्त निगरानी बनाये रखे। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन की जाँच के लिए खनिज अधिकारी या राजस्व की टीम जब भी क्षेत्र में जाये ंतो पुलिस बल को अवश्य साथ लेकर जायें।सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे