इंदौर बैटमिंटन क्लब द्वारा 60वां जिला स्तरिय और 75वां स्टेट सीनियर बैटमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में किया गया इस आयोजन में मध्यप्रदेश के तकरीबन सभी जिलों से प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपना अपना प्रदर्शन दुखाया वही मैहर के सरलानगर निवाशी शिशिर द्विवेदी पिता एस पी द्विवेदी का प्रतियोगिता में मुकाबला उज्जैन जिले के आकाश चौहान से हुआ और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में 21-12 जीत हासिल किए वही दूसरे सेट में 11-7 लीड कर रहे थे कि तभी आकाश चौहान ने रिटायर ले लिया और कांस्य पदक पर शिशिर द्विवेदी ने कब्जा किया। बता दे कि मध्यप्रदेश में शिशिर द्विवेदी का कांस्य पदक जीतने में तीसरा स्थान व सतना जिले में पहला स्थान लाकर के अपने मैहर व सतना जिले को गौरवांवित किया है।