सतना ।।आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनाप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन के लिये 7 मार्च से 13 मार्च तक पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रचार-प्रसार स्टेक होल्डर्स के बीच करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, और सीईओ जनपद तथा सीएससी समन्वयक को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सप्ताह के दौरान अधिकाधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रोत्साहित कर योजना में पंजीयन कराएं।
कलेक्टर ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और समस्त कॉमन सर्विस सेंटर एवं निर्धारित स्थल उद्योग में कैंप लगाकर पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना में 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कार्यकर्ता, कर्मकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रोगी कल्याण समिति के कर्मकार योजना का लाभ ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।