रीवा,मध्यप्रदेश।।रीवा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से शोशल मीडिया एक्टिविस्ट अमन मिश्रा उर्फ़ जुगाड़ू अमन (संस्थापक जुगाड़ू एडवरटाइजिंग) ने क्षेत्रीय,सामाजिक , राजनैतिक एवं अन्य विषयों को लेकर विंध्य के कुछ कलाकार एवं शोशल मीडिया इंफ्लूंसर के साथ मुलाक़ात कर जानकारी साझा की ।
वोकल फॉर लोकल की तर्ज़ में विंध्य क्षेत्र में कलाकारों द्वारा किए जा रहे प्रयास से अवगत कराया , साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास को शोशल मीडिया के माध्यम से लोगो पहुँचाने के लिए इंफ्ल्यूएंसर को कार्य दिये जाने की माँग रखी जिससे विंध्य के सभी कलाकार एवं डिजिटल इंफ्लूंसर अपने कंटेंट के माध्यम से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को लोगो तक आसानी से पहुँचाया जा सके । इससे सभी कलाकारों एवं शोशल मीडिया इंफ्लूंसर को रोज़गार भी मिलता रहेगा । मिश्रा ने कहा सरकार के कार्यों को आसानी से विंध्य क्षेत्र के लोगो तक पहुँचाया जा सके जिसके लिए आपकी अनुशंसा एवं अनुमति प्रार्थनीय है । जिसके माध्यम से कई शोशल मीडिया इंफ्लूंसर के लिए आय के संसाधन भी बन सकेगा जिससे आर्थिक रूप से विंध्य क्षेत्र के कलाकारों को शशक्त बनाने में आपका अहम योगदान रहेगा । इस बात मुख्यमंत्री जी द्वारा को गंभीरता से लेते हुए जल्द इस पर विचार करने के लिए कहा है । अमन मिश्रा द्वारा विंध्य में हुए आयोजन एवं आमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री जी धन्यवाद ज्ञापित किया । मुलाक़ात में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी , अभिनेत्री अंजलि पयाशी , यूट्यूबर लीला साहू , अमृता सिंह , विजयलक्ष्मी वर्मा एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहे ।