राष्ट्रीय आरक्षण एकता मंच के बैनर तले ग्लोबल कहार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

कटनी।।कटनी दिनांक 01मई2022 को राष्ट्रीय आरक्षण एकता मंच के तत्वाधान में आडीटोरियम हाल मैं आयोजित हुआ जिसमे ग्लोबल कहार चेरीटेवल ट्रस्ट भारत, माझी आदिवासी महासंघ कटनी मध्यप्रदेश के संयुक्त दलतत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को भव्यरूप देते हुए भगवान निषादराज की प्रतिमा व संविधान निर्माता डा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना, पुष्प, श्री फल अर्पित करते हुए आज के इस राष्ट्रीय सामाजिक महापड़ाव के सभा के सभाध्यक्ष माननीय हेतराम वर्मन ने समाज को एकजुट होने तथा झापन को सभा में पढ़कर सुनाया

गया आज की अध्यक्षता कर रहे ग्लोबल कहार चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डाo अरविंद केशव तुम्बारे जी महाराष्ट्र द्वारा किया गया और इस सामाजिक महापड़ाव के तीसरे राष्ट्रीय महापड़ाव में सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भारत वर्ष के 100से जायदा समाज की सभी उपजातियां सजातीय बंधुओ को अलग अलग राज्यों प्रदेशों में कहार समाज की सभी समनांतर जातियों को पिछड़ा वर्ग की सूची सरल क्रमांक 12से विलोपित किए जाने और आदिवासी की सूची सरल क्रमांक 29 माझी में समायोजित करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति/राज्यपाल महोदय व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित झापन उपखंड अधिकारी कटनी को सौंपा गया। मीडिया से मुखातिब होकर समाज को आदिवासी का दर्जा दे सरकार,नही तो समाज का चल रहा महापड़ाव का यह पढ़ाव देश के हर राज्यों में होने के फलस्वरूप दिल्ली में होगा जिसमे देश के कोने कोने से समाज के पूरे समाज के लोग शिरकत करेंगे।सभा को हर राज्यों के समाज के बुद्दीजीवियों,समाजसेवियों में अधिवक्ता रणविजय सिंह वर्मा, अंजली बर्मन,मीना रैकवार,भुमा रैकवार मुन्नी कहार आनंद निषाद, जालीदार पंडोरे ,सहित अन्य समाजसेवियों ने ऊदबोधन दिया। मंच का सचालन कर रहे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी माननीय हरिवंश प्रसाद सोंधिया ने किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने बालों में प्रदेश के हर जिलों से समाज के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अपने साथियों के साथ सरीक रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here