सिंगरौली।। शीतलहर की ठिठुरन ने सबको झकझोर दिया है। बच्चे, बूढ़े सभी ठण्ड से कापने लगे हैं। हालांकि आज दोपहर से लेकर शाम तक सूर्य देवता के चार दिन बाद दर्शन हुए। वहीं सरई इलाके में सीधी के भुइमाड़ क्षेत्र का रहने वाला एक बुजुर्ग की कड़ाके की ठण्ड ने जान ले ली है।
दरअसल जिले में शीतलहर का प्रकोप है। गुरूवार की रात इस सीजन का सबसे कोल्ड नाइट रही है। जिले में रात 9 बजे का अधिकतम 9 एवं न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया है। यह हाल शहरी क्षेत्र का है। ग्रामीण व पहाड़ी सुदूर अंचलों में पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंचा है। जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। इस कड़ाके की ठण्ड में सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब तबके के साथ-साथ मवेशियों में भी दिख रहा है। जहां ठिठुरन भरी ठण्ड से निजात पाने ग्रामीण लोग अलाव का सहारा लेने के लिए विवश हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक दशक बाद इस तरह की कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि अभी शनिवार तक ठण्ड का इसी तरह असर रहेगा।
यह भी पढ़े – Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर घाटी में भी कांपी धरती
ठण्ड ने एक बुजुर्ग की ली जान
जिले में जारी शीतलहर के कारण के कारण अब तक 5 लोगों की जाने जा चुकी हैं। बुधवार-गुरूवार की रात सीधी जिले के भुइमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दूल गांव के रहने वाले मनमोहन सिंह गोंड़ उम्र 65 वर्ष अपनी बेटी की ससुराल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के झारा गांव आये हुए थे। जहां ठण्ड लगने के कारण अचानक उनकी तबियत खराब हुई और मौत हो गयी। आरोप है कि शव वाहन न मिलने के कारण परिजन शव को खाट पर लेकर चल दिये। जहां भुईमाड़ पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस वाहन से शव को उसके घर तक पहुंचाया गया।