Singrauli News :सरई मुख्यालय से चंद कदम दूर घोघरा मार्ग में शुक्र वार की रात करीब 8:30 बजे एक हाइवा वाहन चालक ने राहगीर युवक को कुचल दिया। जहां युवक के सिर का चिथड़े निकल गये। सड़क खून से लथपथ हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम कक्ष में पहचान कराने के लिए रवाना किया।
Singrauli News :घटना की खबर मिलते ही शव की पहचान में लग गये। मृतक युवक जायसवाल परिवार से बताया जा रहा है । इधर जानकारी के मुताबिक एक कोलवाहन हाइवा के चालक ने सरई के बदिया नाला के समीप पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया। जहां युवक राजक मल जायसवाल की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद शव को ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कक्ष का ताला तोड़ कर शव को थाना के सामने रख हंगामा शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी शुरू कर दिये। वही कई पुलिस कर्मी भारी भीड़ को देख इधर-उधर खिसक गये । स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बताई जा रही है। मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है