Singrauli News :सरई के बरका इलाके में हुई ओलावृष्टि ,फसले तबाह, किसानों में मची हाय तौबा

सिंगरौली, मध्यप्रदेश(Singraulj News ) ।। जिले के तहसील सरई अंतर्गत बरका, महुली, सर्रा टोला, पिपरी समेत दर्जन भर गांव में सोमवार की रात करीब 8 बजे से लेकर आधा घण्टा समय तक बारिश एवं इसी बीच ओलावृष्टि से दलहनी, तिलहनी सहित रबी फसले गेहू, जौ को भारी नुकसान होने के अनुमान लगाया जा रहा है। वही इस ओलावृष्टि से अन्नदाताओं में हाय-तौबा मच गई है। इधर रात 9 बजे बैढऩ इलाके में भी आधा घण्टा समय तक तेज बारिश हुई है।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सोमवार की शाम आसमान में काले बादल मडऱाने लगे थे। रात करीब 8 बजे के बाद जिले के तहसील सरई अंतर्गत बरका, महुली, सर्रा टोला, पिपरी, महरैल, साजापानी, गीड़ा, धौहनी, अटारी, झारा, बेलगांव एवं लोहराडोल समेत दर्जन भर से अधिक गांवों में पहले बारिश शुरू हुई। इसी बीच करीब 5 मिनट से अधिक समय तक ओलावृष्टि हुई।

देखते ही देखते खेत, खलिहान, घरों के आंगन सफेद चादर की तरह नजर आने लगे। इस तबाही में सबसे ज्यादा नुकसान खपड़ैल कच्चा मकान, दलहनी, तिलहनी सहित रबी फसले गेहू, जौ के साथ-साथ सब्जी के फसलों आम के बौर को हुआ है। कई पीडि़त किसानों ने अपनी पीड़ा बया करते हुये कहा की रूठी प्रकृति ने सब कुछ एक पल में ही तबाह कर दिया है। फिलहाल इस मामले में अभी अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। राजस्व के कई अधिकारी फोन रिसीव नही कर रहे थे।

Exit mobile version