सिंगरौली।। कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी मुख्य मार्ग पर तकरीबन 12 बजे बैढऩ से अपने घर रैला गांव जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को एक रेत से लोड तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की घटना स्थल पर ही पुत्र की मौत हो गयी। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगोंं ने कई घण्टे तक सड़क मार्ग को जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे बैढऩ से अपने घर रैला गांव जा रहे बाइक सवार विकास साहू पिता राजलाल साहू उम्र 19 वर्ष एवं राजलाल साहू बाइक में सवार होकर जा रहे थे तभी कचनी के समीपस्थ एक रेत लोड ट्रक वाहन क्र. एमपी 66 जी 1078 ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जहां बाइक सवार पुत्र विकास की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से राजलाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय को दी। जहां दल बल के साथ थाना प्रभारी मौके से पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझाईश देते रहे लोग लोग मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर सीएसपी सहित विन्ध्यनगर, नवानगर व यातायात थाने के टीआई सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। साथ ही एसडीएम ऋ षि पवार, तहसीलदार रमेश कोल भी मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझाईश देते रहे। लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। वहीं देवसर विधायक सुभाष वर्मा व महापौर रानी अग्रवाल भी घटना स्थल पहुंच लोगों को समझाईश दी। तब जाकर लोगों ने किसी तरह सड़क के जाम को खोला।
यह भी पढ़े – MP : शिवराज सरकार का शासकीय कर्मचारियों के लिए दीवाली का तोहफा,दीवाली से पहले मिलेगी वेतन
वहीं पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए आरोपी चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर वाहन को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया है। इस दौरान मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास शाह सहित आप जिलाध्यक्ष राजेश सोनी सहित भारी संख्या संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन
कचनी के समीपस्थ हुई सड़क दुर्घटना के बाद बाइक सवार विकास की मौत हो गयी। जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर पांच घण्टे तक हंगामा करते रहे। अंतत: देवसर विधायक व मेयर व जिला प्रशासन के समझाईश के बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। तब कहीं जाकर पांच घण्टे के बाद आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कराया गया।
यह भी पढ़े – MP : नरोत्तम मिश्रा ने लिव इन रिलेशनशिप पर दिया बड़ा बयान, Rape या यौन शोषण की शिकायतों पर गहराई से जांच के बाद ही दर्ज होगी एफआईआर
इनका कहना है
परिजन एक करोड़ रूपये व नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे। लेकिन समझाईश के बाद किसी तरह से जाम को खुलवाया गया। मृतक के परिजन को वाहन मालिक के द्वारा 25 हजार रूपये, विधायक देवसर के द्वारा 10 हजार एवं 15 हजार की राशि मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना के तहत परिवार के सदस्यों को दिये जाने की बात पर सहमति बनी।
रमेश कोल
तहसीलदार,सिंगरौली