Singrauli News : जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राधा सिंह राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विधायक गणो के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया। एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर बनाये जाने का निर्देश दिया गया।
वही जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित कर 200 बेड के नवीन क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य के प्र्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। तथा कलेक्टर अरूण परमार को क्रिटिकल केयर के निर्माण कार्य निर्माणकार्य में आने वाली कठिनाईयो को दूर कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर के मैप का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती सिंह के द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी सहित जिलाधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।