सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। एनसीएल परियोजना ब्लाक बी गोरबी में शुक्रवार की दोपहर दो बजे जबलपुर की बारह सदस्यीय सीबीआई की टीम रेड की कार्रवाई करते हुये दो एनसीएल कर्मियों को 40 हजार रूपये रिश्वत लेते दबोच लिया है। हालांकि इसकी अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। किन्तु कार्रवाई की उक्त बातें बाहर आने लगी हैं। सीबीआई के इस कार्रवाई से एनसीएल सिंगरौली में हड़कम्प मच गया है। वहीं भ्रष्ट एनसीएल कर्मियों की सांसे भी फूलने लगी हैं।
ग्राम मुहेर में मुआवजा वितरण में अनियमिता की शिकायत पर जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में एक साथ छापा मारकर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर सीबीआई पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देशन में डीएसपी जेजे डामले के नेतृत्व में 12 सदस्यी टीम ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे गोरबी ब्लाक बी परियोजना में छापा मारकर अधिकारियों से पूछताछ कर दस्तावेज को खंगाल रही है।
सूत्रो की माने तो वैढऩ निवासी संजीव उर्फ अनूप की मुहेर में दो एकड़ जमीन थी। जिसके मुआवजे की एवज में 2 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसने इसकी शिकायत सीबीआई जबलपुर में किया था। दो लाख रिश्वत की पहली किस्त 40 हजार रूपये देते सीबीआई टीम ने राजस्व एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारी को रंगे हाथ पकड़कर पूछताछ कर रही है। महाप्रबंधक के आवास पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं राजस्व अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। ब्लाक बी क्षेत्र विस्तार के लिए ग्राम मुहेर में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े – Satna News :अमरपाटन तहसील में खुलेगा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
जिसके मुआवजा वितरण में कई प्रकार की अनियमिता अधिकारियों द्वारा बरती जा रही है। मामले की सत्यापन कराने के उपरांत सीबीआई टीम ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व विभाग में दस्तावेजो को खंगालने के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी चन्द्रमोहन गुप्ता से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की छापे की जानकारी लगते ही एनसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रात 8 बजे तक सीबीआई अधिकारियो से पूछताछ कर दस्तावेजो को खंगाल रही है। बताया गया है कि राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमिता बरती गयी है। टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही पूरी होने के बाद जानकारी दी जायेगी।
इसे भी पढ़े – MP News: मध्य प्रदेश में अब 55 जिले, पांढुर्णा और मैहर जिला पर लगी मुहर
चर्चाओं में हैं एनसीएल का राजस्व अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक एनसीएल के ब्लाक बी में पदस्थ आरएण्डआर का राजस्व अधिकारी काफी दिनों से चर्चाओं में हैं। इसकी कारगुजारियॉ जहॉ चर्चाओं में हैं वहीं सीबीआई जबलपुर की कार्रवाई से शिकायतों को बल मिल गया है। आरोप है कि मुहेर के विस्थापन के मुआवजे में सौदेबाजी किये जाने की काफी चर्चाए हैं। आलम यह है कि आर एण्ड आर के उक्त एनसीएल कर्मी के यहॉ लम्बी-लम्बी लाइने लगी रहती हैं और यहॉ दलाल भी काफी सक्रिय रहते हैं। अब सीबीआई की इस कार्रवाई से परियोजना ब्लाक बी के अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर जहॉ तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं वहीं शक की सूई भी घूमने लगी है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक