Singrauli News :खड़े ट्रक के पीछे घुसी कार, बड़ा हादसा टला

Singrauli news
Photo credit by social media

Singrauli News :विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अप रोडवेज के समीप मुख्य मार्ग पर खड़ी ट्रक के पीछे एक अनियंत्रित ऑटो कर पीछे से ठोकर मार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में जहां ऑटो कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं चालक व कार्य में सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गए हैं।जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5 बजे एक ऑटो कर शक्ति नगर तरफ से विंध्यनगर तक की तरफ से आ रही थी।

Singrauli news
Photo credit by social media

जहां रोडवेज के समीप मुख्य मार्ग पर खड़ा ट्रक वाहन क्रमांक एचपी 12 क्यू 5197 के पीछे अनियंत्रित होते हुए कार वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 2645 दुर्घटनाग्रस्त होकर हो गई । इस दुर्घटना में कर में सवार यात्री व चालक तो बाल बाल बच गए है।ं किंतु ऑटो कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। दुर्घटना की खबर लगते ही विंध्यनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर में सवार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए विंध्यनगर अस्पताल रवाना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here