Singrauli News :विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अप रोडवेज के समीप मुख्य मार्ग पर खड़ी ट्रक के पीछे एक अनियंत्रित ऑटो कर पीछे से ठोकर मार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में जहां ऑटो कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं चालक व कार्य में सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गए हैं।जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5 बजे एक ऑटो कर शक्ति नगर तरफ से विंध्यनगर तक की तरफ से आ रही थी।
जहां रोडवेज के समीप मुख्य मार्ग पर खड़ा ट्रक वाहन क्रमांक एचपी 12 क्यू 5197 के पीछे अनियंत्रित होते हुए कार वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 2645 दुर्घटनाग्रस्त होकर हो गई । इस दुर्घटना में कर में सवार यात्री व चालक तो बाल बाल बच गए है।ं किंतु ऑटो कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। दुर्घटना की खबर लगते ही विंध्यनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर में सवार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए विंध्यनगर अस्पताल रवाना कर दिया।