Singrauli News :प्रदर्शन कर जिला करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन,रखी ये मांग

Singrauli News : राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की गोली मार की हत्या के विरोध में जिला करणी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माजनमोड़ पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुये कलेक्टोरेट पहुंचे जहॉ महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस डी की अगुवाई में जिला प्रशासन को ज्ञापन पत्र सौंपा है।

Image credit by social media

ज्ञातव्य हो कल 5 दिसम्बर को राजस्थान जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेडी को गोली मार कर हत्या की दी गयी। उक्त घटना के विरोध में एवं उक्त घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़कर कड़ी कार्यवाही किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिले की करणी सेना के पदाधिकारी व सदस्यो ने विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन पत्र को सौंपा गया।


इसे भी पढ़े – Satna News : गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश, करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,सड़क पर उतरने की दी चेतावनी


करणी सेना ने आज किया बन्द का आह्वान

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की राजस्थान में गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में कल दिन गुरूवार की सुबह छ: बजे से सिंगरौली बन्द का आह्वान करणी सेना के द्वारा बुलाया गया है। जहॉ व्यापारियों ने भी बन्द का समर्थन किया है। सोसल मीडिया में बैढऩ के व्यापारियों ने उक्त घटना के विरोध में बन्द करने का समर्थन भी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version