Satna News : गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश, करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

Satna News :करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश की आग फेल गई है।इसी को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ सतना जिला मुख्यालय पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध जताया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।

Image credit by social media

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ज्ञापन में बताया कि दिनाँक 05 दिसंबर 2023 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखेदव सिंह (sukhdev singh gogamedi) जी गोगामेड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई। इस संबंध में पूर्व में भी राजस्थान सरकार को सूचना प्राप्त हुई थीं कि श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी पर जानलेवा हमला हो सकता है, परन्तु राजस्थान सरकार ने न तो उन्हे सुरक्षा मुहैया करवायी और न ही इन सूचनाओं पर कोई कार्यवाही की। जिसका परिणाम है कि आज संपूर्ण राष्ट्र ने राजपूत समाज के एक सेवक, एक वीरयोद्धा और राजपूत समाज व सर्वसमाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज उठाने वाले एक कर्मवीर को खोया है।

Image credit by social media

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (karni sena) इकाई सतना के जिला अध्यक्ष ने सौपे ज्ञापन में कहा कि हम इस अपूर्णीय क्षति से उबर तो नहीं सकते और न ही आदरणीय गोगामेड़ी जी का परिवार इस क्षति से उबर सकता है। परन्तु इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फाँसी की सजा दी जाये।


इसे भी पढ़े – Satna Election Result 2023 : सतना में 5 सीटो पर भाजपा का कब्जा, 2 सीटों में रही कांग्रेस, जाने कहा से किसे मिली जीत!



इसे भी पढ़े – Maihar News : वीजेपी सुप्रीमो एवं पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का कटआउट बम से उड़ाने का वीडियो वायरल, मैहर में सड़कों पर उतरे समर्थक, FIR दर्ज


ऐसी उस परिवार की व समस्त राजपूत समाज की व राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक की कामना है। इस हेतु आपसे अनुरोध है कि आप राजस्थान सरकार, पुलिस महानिदेशक व जयपुर पुलिस अधीक्षक को दिशा निर्देश जारी कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करवाने का कष्ट करे। राजपूत समाज अगले 24 घण्टे तक इंतजार कर रहा है कि प्रशासनिक कार्यवाही हो, उसके पश्चात श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रत्येक करणी सैनिक समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर सड़क पर उतरेगा और इस गूंगी बहरी प्रशासन को जगायेगा।


इसे भी पढ़े – राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या


उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करवाने का कष्ट करें। अन्यया राजपूत समाज व सर्वसमाज के युवाओं की भावनाओं के सैलाब को रोक पाना संभव नहीं होंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version