Singrauli Bus Accident :छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण

Photo credit by social media

Singrauli Bus Accident :मंगलवार सुबह सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसा पेश आया। जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल बस क्रमांक एमपी 66 जेडबी 8526 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज रफ्तार के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Photo credit by social media

जानकारी अनुसार स्कूल बस रॉजर्स हाई स्कूल गोरबी की थी। जो सुबह क्षेत्र से बच्चों को स्कूल के लिए लेने जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे ग्राम रामपुरवा के समीप सकरी सड़क पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के समय बस में करीब 10 बच्चे सवार बताए जा रहे थे। इस दुर्घटना के बाद वहां बच्चों की चीज पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाला।

दुर्घटना में करीब चार बच्चों को मामूली चोटे की सूचना है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद से ही बस चालक रमाशंकर फ रार बताया जा रहा है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह समेत अन्य पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा। जो घटना के कारणों का पता लगाने में जूटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here