58 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं Sidhu Moose Wala की मां, जानिए IVF ट्रीटमेंट की पूरी प्रक्रिया

पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala जिसके मौत के बाद उसके गानों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, जिसका नाम आज भी लोगों के जुबान पर रहता है. आज एक बार फिर यह नाम इंटरनेट पर छाया हुआ है, इसके पीछे का कारण है- सिंगर की मां चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबर. क्योंकि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे, जिसकी मौत के बाद वह बिल्कुल अकेले रह गए थे.

Sidhu Moose Wala

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सिंगर के पेरेंट्स ने दोबारा परिवार शुरू करने का फैसला लिया है, और 58 साल की उम्र में सिंगर की मां गर्भवती (pregnant)  हैं. हालांकि, उम्र ज्यादा होने के कारण चरण कौर नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी इसलिए उन्होंने इसके लिए आईवीएफ की मदद ली है.

इन विट्रो फर्टीलाइजेशन जिसे शॉर्ट में आईवीएफ (IVF) भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए किया जाता है जो नेचुरल तरीके से कंसीव कर पाती हैं. इस ट्रीटमेंट के दौरान महिला के एग को निकालकर लैब में फर्टीलाइज करवाया जाता है, क्योंकि उसका खुद का शरीर इस काम करने में सक्षम नहीं होता है.

आईवीएफ ट्रीटमेंट से महिला कैसे प्रेगनेंट होती है

आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले महिला के हेल्दी एग और पुरुष के हेल्दी स्पर्म को कलेक्ट करके दोनों को लैब में फर्टीलाइज किया जाता है. इसके बाद फर्टीलाइज फिटस या भ्रूण को एक इंजेक्शन के माध्यम से महिला के गर्भाशय में पहुंचा दिया जाता है.

ऐसा होता है आईवीएफ का पूरा प्रोसेस

IVF ट्रीटमेंट का खर्च कितना है?

आईवीएफ का खर्च भारत में 1.5 से 2 लाख के लगभग है. यह कीमत इलाज में लगने वाले समय, दवाओं और इसके खर्चे पर इससे ज्यादा भी हो सकती है. इसके अलावा आईवीएफ ट्रीटमेंट की फीस क्लीनिक और शहर पर भी निर्भर करता है.

Exit mobile version