Sidharth Kushwaha Satna :वर्तमान में सतना के विधायक है सिद्धार्थ कुशवाहा, किसी राष्ट्रीय पार्टी से मात्र 2 साल के अंदर लोकसभा , विधानसभा और महापौर का चुनाव लड़ने वाले एकलौते प्रत्याशी होंगे सिद्धार्थ कुशवाहा, इसके पहले खजुराहो लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके है सिद्धार्थ कुशवाहा।
अभी हाल के विधानसभा चुनाव 2023 में सतना के 4बार से सांसद गणेश सिंह को पराजित कर सतना से लगातार दूसरी बार बिधायक बने है सिद्धार्थ, तो वही कुछ माह बाद ही सांसद गणेश सिंह से फिर मुकाबला करने कांग्रेस ने लोकसभा का भी दिया टिकट, अब देखना होगा की नई ऊर्जा और उमंग से भरे सिद्धार्थ लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा दिखा पाते है या लगातार 5 वी बार लोकसभा जीत कर गणेश सिंह अपनी तात्कालिक हार का बदला लेते है !