सतना में “शार्क टैंक सतना” कार्यक्रम का आयोजन, 17 स्टार्टअप ने अपने आइडिया को निवेशकों के समक्ष किया प्रस्तुत

सतना समाचार
Photo credit by satna times

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना शहर एवं विंध्य में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश से सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा “शार्क टैंक सतना” कार्यक्रम का शुभारंभ 14 मई को ईडी सतना स्मार्ट सिटी  शेर सिंह मीणा जी द्वारा किया गया । इस दौरान सतना स्मार्ट सिटी से सीएफओ  भूपेंद्र देव परमार, मैनेजर ई गवर्नेंस दीपेंद्र सिंह राजपूत इनक्यूबेट सेंटर से डायरेक्टर चंद्रकांत तिवारी, गौरव शाक्य, रागिनी एवं संजना सिंह उपस्थित रहे ।

सतना समाचार
Photo credit by satna times

कार्यक्रम की शुरुवात में ईडी शेर सिंह मीणा जी ने संबोधित करते हुए सतना शार्क टैंक कार्यक्रम को विंध्य के स्टार्टअप उद्धमियों बेहद महत्वपूर्ण बताया ।उक्त कार्यक्रम में निवेशकों में कैलिफोर्निया अमेरिका के वेलियंट ग्रुप से राज परिहार,  सुधाकरण ,  मिस तृप्ति त्रिपाठी,  मणिरत्नम मिश्र , पैन इंडिया से सीए  विशाल मोहनानी ,रेखा मोहननी , प्रीति चौधरी जी ,  अखलेंद्र राय एवं सतना शहर से अनंत सोनी  ,  उज्जवल सेनानी जी , जयदेव ताम्रकार ,मनविंदर ओवरॉय , आयुष वाधवानी  ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के दौरान सतना इंक्यूबेशन सेंटर के लगभग 17 स्टार्टअप ने अपने आइडिया को निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया । निवेशकों द्वारा 08 स्टार्टअप ट्यूटरबडीज, ग्रेबकी, इलेक्ट्रो स्टोर, अर्थ एनालिटिकल लैब, श्रीराम वल्लभ रसोई, उनीखोज , ट्यूटर यंत्रा, रोजरलैंडको फंडिंग करने के सैद्धांतिक सहमति दी, निवेशकों द्वारा स्टार्टअप्स के बिजनेस मॉडल पर एनालिसिस के उपरांत 15 जून तक उनके द्वारा निवेश की जाने वाली राशि घोषित की जाएगी ।

कार्यक्रम के अंत में सीएफओ भूपेंद्र देव परमार ने सभी निवेशकों एवं स्टार्टअप का कार्यक्रम में शामिल होने आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here