सतना के स्टार्टअप रोजरलैंड द्वारा इलेक्ट्रिशियन , प्लंबर , कारपेंटर , होम एप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज मात्र 99 रु में

सतना।। स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप रोजरलैंड द्वारा विभिन्न प्रकार के बिजनेस सर्विसेज जैसे प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग, आइटी सर्विसेज एवं कॉरपोरेट मेंटेनेंस जिसमे एलक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर, होम एप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज भी शामिल है, देते है।

Photo by social media

रोज़रलैंड घरेलु उपयोगकर्ताओं को ये सुविधाएं मात्र 99 रूपये प्रति सर्विस की दर से प्रदान करते है, वही व्यापारी या शैक्षणिक संस्थाओं के लिए ये एक आकर्षक 5999 रुपये का मासिक कार्ड उपलब्ध कराते है, कार्ड लेने के बाद उनसे किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जाता।

इसे भी पढ़े – Satna News :बन्दूक की नोक पर एकाउण्टेन्ट का अपहरण करने वाले आरोपियों को सतना पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार

कोई भी उपयोगकर्ता 9407-150-150 पर काल कर के इनकी सर्विसेज का लाभ ले सकता है। साथ ही साथ ये एक वेबसाइट भी डेवलप कर रहे है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता इनकी सेवाए ऑनलाइन भी ले पाएगें।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version