निया शर्मा का ‘बोल्ड’ अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने, कहा, ‘नाइस फोटो क्वीन’

नई दिल्ली, ।। Nia Sharma Bold Photos: निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें काउच पर बैठकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl तस्वीरों में उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है और वह मिरर की ओर देखती नजर आ रही हैंl इसमें वह अपने हाथों में लगी नकली नेल्स भी दिखाती नजर आ रही हैंl इसकी बाद की तस्वीर एक क्लोजअप फोटो हैl इसमें वह कैमरे की ओर देखकर पोज करती नजर आ रही हैंl वहीं एक हेयर ड्रेसर उनके बाल बनाता नजर आ रहा हैl

निया शर्मा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

निया शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘अगर ऑटोकरेक्ट टाइपिंग से ज्यादा खराब कोई चीज है तो यह नकली नाखून है, जिसे हमें फ्लॉन्ट करने में काफी मजा आता हैl निया शर्मा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl

निया शर्मा की फोटो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं

निया शर्मा की फोटो को खबर लिखे जाने तक 52 मिनट में 21000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 300 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl कई लोगों ने इसपर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोग हॉट, बोल्ड, ब्यूटीफुल, नाइस और अमेजिंग जैसे कमेंट कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, ‘नाइस फोटो क्वीनl’ वहीं एक ने हॉट लिखा हैl

निया शर्मा हाल ही में फूंक ले गाने में नजर आई थी

निया शर्मा टेलीविजन एक्ट्रेस हैl वह कई शो में नजर आ चुकी हैl वह हाल ही में फूंक ले गाने में नजर आई थीl इस गाने को काफी पसंद किया गया थाl निया शर्मा अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैंl इसके अलावा वह जिम में जमकर पसीना बहाती भी नजर आती हैंl इसके चलते तस्वीरों में उनका टोंड फिगर भी नजर आता हैl निया शर्मा अक्सर अपने फैंस से बातचीत करती हैl इसके चलते उनके फैन भी काफी उत्साहित रहते हैंl निया शर्मा नागिन नामक शो में भी नजर आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here