SDM Officer: किसी भी जिले में जहां सबसे ज्यादा पावरफुल डीएम (District Magistrate) होता है और उसके पास सारे अधिकारी होते हैं, वहीं डिवीजन स्तर पर वही अधिकार एसडीएम के पास होते हैं। जिसे उप प्रभागीय न्यायाधीश (Sub Divisional Magistrate) कहते हैं। एक SDM का पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है।
SDM के पद पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके द्वारा आयोजित सर्वाधिक लोकप्रिय पीसीएस (PCS) परीक्षा है। इसके लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद एक साक्षात्कार भी होता है। हर राज्य का एक आयोग होता है जो इस सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में SDM सबसे बड़ा पद होता है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर नियुक्त किया जाता है। वहीं एक आईएएस ऑफिसर को भी अपने कैडर में ट्रेनिंग के दौरान या बाद में पहली पोस्टिंग एसडीएम के पद पर मिल सकती है। एसडीएम के पद में कोई निश्चित कार्य समय नहीं है, क्योंकि अधिकारी को हर समय ड्यूटी के लिए तैयार रहना पड़ता है. एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रशासन के मामलों की देखभाल करनी पड़ती है।
इसे भी पढ़े – BJP ने एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
एसडीएम की परिभाषा (Definition of SDM)
दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 20 (4) के अनुसार राज्य सरकार एक उप-मंडल के प्रभारी कार्यकारी मजिस्ट्रेट को रख सकती है और अवसर की आवश्यकता के अनुसार उसे प्रभार से मुक्त कर सकती है। उप-मंडल के प्रभारी मजिस्ट्रेट को उप-मंडल मजिस्ट्रेट कहा जाएगा। एसडीएम पद पर रहने वाले अधिकारी प्रमोशन पाकर जिलाधिकारी और राज्य सरकार में सचिव भी बन सकते हैं। बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा में वरीयता में एसडीएम का पद सबसे ऊपर रहता है। इस पद के लिए वे उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने स्नातक डिग्री पास की है।
इसे भी पढ़े – UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने अधिकारी पदों पर निकाली भर्ती, इतनी रहेगी सैलरी, यहां से करे आवेदन
एसडीएम की प्रमुख जिम्मेदारियां (Major Responsibilities of SDM)
1. प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्य
2. क्षेत्रीय विवादों का निपटारा, आपदा प्रबंधन
3. राजस्व कार्यों में भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव। 4. राजस्व मामलों का संचालन
5. सीमांकन और अतिक्रमण से निपटना
6. सार्वजनिक भूमि का संरक्षण, भू-पंजीकरण।
7. राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाना आदि।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
8. विवाह रजिस्ट्रेशन करवाना, ओबीसी, एससी / एसटी और जन्म एवं निवास प्रमाण पत्र।
9. एसडीएम का कार्य विभिन्न प्रकार के पंजीकरण करना कई तरह के लाइसेंस जारी करना, नवीकरण करना भी है।
10. एसडीएम आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य नाबालिग कृत्यों के तहत विभिन्न न्यायिक कार्य को करता है।