सतना।।सतना जिले के ग्राम पंचायत मौहारी के निवासी आचार्य डॉ. आदित्य शुक्ला ने श्री महर्षी कॉलेज आफ वेदिक एस्ट्रोलॉजी से वैदिक ज्योतिष विषय में पीएचडी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस सफलता से परिवार संग क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है।
बताते चलें कि सतना जिले के विकासखंड नागौद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मौहारी के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिवाकर प्रसाद शुक्ला के पुत्र आचार्य डॉ. आदित्य शुक्ला ने श्री महर्षि कालेज ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी उदयपुर में वर्ष 2019 में प्रवेश लिया था।
बता दें कि आचार्य डॉ. आदित्य शुक्ला की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव से ही हुई है, प्राथमिक शिक्षा को ग्रहण करने के पश्चात चित्रकूट से उन्होंने संस्कृत की पढ़ाई की, एवं आगे की पढ़ाई के लिए वह हरिद्वार चले गए, हरिद्वार में संस्कृत की पढ़ाई को पूरा किया एवं हरिद्वार में भी अपने समूचे विंध्य के नाम को रौशन करते हुये कई पुरस्कार भी प्राप्त किये।
हरिद्वार में अपने नाम की छाप छोड़ने के बाद, महानगर मुंबई में कदम रखा एवं शेष संस्कृत की पढ़ाई के लिए भारतीय विद्या भवन मुंबई में दाखिला लिया एवं आगे की पढ़ाई इन्होंने जारी रखी, इसी बीच आचार्य डॉक्टर आदित्य शुक्ला ने ज्योतिष की पढ़ाई भी शुरू कर दी एवं लोगों को ज्योतिष के बारे में जानकारी देना भी शुरू कर दिया। धीरे-धीरे लोग इनसे जुड़ते गए और ज्योतिष के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ता गया।
आचार्य डॉ. आदित्य शुक्ला भारतीय विद्या भवन मुंबई में संस्कृत की पढ़ाई को पूरा करने के पश्चात ज्योतिष से लेकर विभिन्न प्रकार की पूजा पाठ करवाना शुरू कर दिये एवं इस सफर को इन्होंने निरंतर जारी रखा।इसी क्रम में आगे संस्कृत की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2019 में श्री महर्षी कॉलेज आफ वेदिक एस्ट्रोलॉजी उदयपुर में आचार्य डॉक्टर आदित्य शुक्ला ने वैदिक ज्योतिष विषय में पीएचडी में दाखिला लिया, एवं प्रतिभावान आचार्य डॉक्टर आदित्य शुक्ला ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए पीएचडी में भी गोल्ड मेडल हासिल कर से सतना जिले समेत पूरे विंध्य का नाम रौशन किया।जहां पूरे परिवार समेत जिले में हर्ष का माहौल है।
आचार्य डॉक्टर आदित्य शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है उन्होंने बताया कि अपने परिवार के सहयोग से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अनमोल मिश्रा, अनिकेत मिश्रा, रविशंकर शुक्ला, पंकज शुक्ला, अम्बुज शुक्ला, विकास तिवारी, हर्ष, अंश, अथर्व, अदिति, वीरेंद्र तिवारी, अतुल शुक्ला, जयश्री शुक्ला, सहित सैकड़ों लोगों का तांता लगा रहा।