Satna News : सतना के संजय सिंघई राष्ट्रीय शील्ड पैनल में नामित

सतना।।नगर के लब्धप्रतिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं व्यापार किरण के तकनीकी सलाहकार सीए सिंघई संजय जैन को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की “आईसीएआई अवार्ड्स फॉर एक्सेलेन्स इन फाइनैन्शल रिपोर्टिंग” के शील्ड पैनल में विषय विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित किया गया है। ज्ञातव्य है कि आईसीएआई की रिसर्च कमेटी प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों द्वारा तैयार किए गए वार्षिक लेखा को इस शील्ड पैनल के निर्णयानुसार स्वर्ण, रजत एवं ताम्र पत्रों से सम्मानित करती है। वैश्विक रूप से इस पुरुष्कार को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

इस समिति में इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं रिसर्च कमेटी के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के अतिरिक्त पूरे देश से 24 विषय विशेषज्ञ नामित किए जाते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे सरकारी उपक्रम, बैंक, कंपनी, एनजीओ के लेखाओं की समीक्षा करते हैं।

यह भी पढ़े – Satna News : जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध,आदेश के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीए सिंघई संजय जैन ने विगत दिनों सम्पन्न शील्ड पैनल की प्रथम बैठक में भाग लिया एवं उन्हें उनकी रुचि अनुरूप ट्रस्ट एवं एनजीओ हेतु जिम्मेदारी दी गई। व्यापार किरण उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें बधाई देता है।

Exit mobile version