सतना।। कलश कारवां फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा श्रीमती प्राची मिश्रा को नारीशक्ति 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है, मूलतः सतना की निवासी प्राची मिश्रा एक साहित्यकार एवं मंचीय कवयित्री हैं जिन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में काव्यपाठ कर सतना का नाम रोशन किया है.
प्राची मिश्रा, शेमारू टी व्ही द्वारा प्रसारित शो वाह भाई वाह में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।प्राची मिश्रा को कलश कारवाँ फाउंडेशन बैंगलोर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर उनकी रचना धर्मिता के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। 24 जून को कलश कारवाँ का वार्षिक अधिवेशन बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ है।
इसे भी पढ़े – बरगद की छाँव जैसे हमारे वृद्धजन….
जिसमें देशभर के कवियों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोहर भारती,हिंदी निदेशक बैंगलोर , मुख्य अतिथि आदरणीया सविता चड्ढा, कहानीकार, दिल्ली , विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह जी एवं श्रीमती राशी सिन्हा, लेखिका, हैदराबाद रहीं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक