सतना।।प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध हो रही है। सतना के सेंट माइकल स्कूल में कक्षा 7वी में अध्ययनरत लाडली बेटी भाव्या गर्ग भी लाडली लक्ष्मी योजना की ऐसी ही हितग्राही बालिकाओं में शामिल है। भाव्या 4 वर्ष की उम्र से मार्शल आर्ट कराते का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। कराते के क्षेत्र में भाव्या अब तक राज्य एवं जिला स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। बेटी की इन उपलब्धियों के लिए भाव्या के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह््रदय से धन्यवाद दिया है।
भाव्या गर्ग के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ये दो बहने है। भाव्या की माता जी श्रीमती प्रियंका गर्ग कराते के प्रशिक्षण के लिए बालिका को रोज 2-3 किलोमीटर पैदल चलकर संस्था पहुंचाती है। भाव्या ने अब तक कई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेता भी रही हैं। भाव्या ने वर्ष 2018 में ब्लैक बेल्ट और मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन द्वारा उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है।
इस सफलता पर मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 हजार का नगद पुरुस्कार दिया है। इसी प्रकार सतना जिला कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी लाडली बेटी भाव्या ने दस से अधिक गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं। लाडली लक्ष्मी योजना से प्राप्त आर्थिक सहयोग एवं कार्यक्रमों की मदद से भाव्या को अपने सपनो को पूरा करने के लिए मंच प्राप्त हुआ है।