सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल साइबर सिक्योरिटी पर सारगर्भित व्याख्यान हुआ। इसका विषय साइबर सिक्योरिटी बेसिक्स, सिक्योरिटी थ्रेट्स एंड ब्रीचेस, नेटवर्क सिस्टम, और “हाउ टू डिवेलप योर करियर इन साइबर सिक्योरिटी” रहा। कार्यक्रम का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा किया गया।। डॉ. अखिलेश ए वाऊ ने कार्यक्रम और अतिथि के बारे में जानकारी दी। गेस्ट लेक्चर के दौरान चारु पेलनेकर ने छात्रों को बताया की बॉब थॉमस एक कंप्यूटर वैज्ञानिक है जिन्होंने व्यापक रूप से साइबर सुरक्षा का जनक बनने का गौरव हासिल किया।
साइबर सुरक्षा के कारण संवेदनशील डाटा को अनअधिकृत पहुंच से बचाया जाता है । गोपनीयता बनाए रखी जाती है और पहचान की चोरी को रोकने में सहायता भी मिलती है। यह हैकर के खिलाफ डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्सेस कंट्रोल विधियां फायरवॉल और वेब सर्वर के साथ-साथ डाटा हानि रोकथाम तकनीक का उपयोग करता है। साइबर सिक्योरिटी से भविष्य में नौकरियों के लिए वैश्विक प्रमाणन मिलेगा।
उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा में समग्र रूप से वे सभी गतिविधियां लोग और तकनीक शामिल है जिनका उपयोग आपका संगठन सुरक्षा घटनाओं, डाटा उल्लंघनों या महत्वपूर्ण प्रणालियों के नुकसान से बचने के लिए करता है । यह वह तरीका है जिससे आप अपने व्यवसाय को खतरों से और अपने सुरक्षा सिस्टम को डिजिटल खतरों से बचाते हैं।उन्होंने नेटवर्क सुरक्षा, एप्लीकेशन सुरक्षा, सूचना सुरक्षा,क्लाउड सुरक्षा, इंटरनेट आफ थिंग सुरक्षा और पहचान सुरक्षा पर जानकारी दी। इंटरएक्टिव सेशन के दौरान स्टूडेंट से चर्चा करते हुए उन्होंने सवालों के सारगर्भित और कारण सहित उत्तर दिए।कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, लॉ और मैनेजमेंट के छात्रों ने करियर उद्देश्य के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल और मोमेंटो के द्वारा अतिथि स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे,सागरिका पटनायक,सीईओ सीएसएस काउंसिल, डॉ प्रमोद सिंह कोऑर्डिनेटर साइबर सिक्योरिटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी सीएस प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।