SATNA TIMES : 23 मार्च से शुरु होगा 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन

सतना ।।समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि 23 मार्च से जिले में 12 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जायेगा। आवश्यकतानुसार वैक्सीन डोज प्राप्त हो चुकी है। जिले में पूर्व माध्यमिक छोटी स्कूल में एक शिक्षक और बड़ी स्कूल में प्राचार्य या प्रधानाध्यापक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी तथा बाद में स्कूल वाईज टीकाकरण किया जायेगा। जिले में 12 से 14 वर्ष आयुसीमा के कुल लक्षित 96804 बच्चे हैं। जिन्हे टीकाकरण किया जायेगा।

सीएमएचओ डॉ अवधिया ने बताया कि जिले में फ्रंटलाईन वर्कर और हेल्थकेयर वर्कर के कोविड टीकाकरण की बूस्टर डोज का प्रतिशत बहुत कम है। सभी विभाग प्रमुख इन वर्करों को कोविड की बूस्टर डोज लगवाने प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here