सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को जिले की जनपद पंचायत सोहावल का भ्रमण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे शासकीय योजनाओं के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीण विकास के अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Satna Times : कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ग्राम पंचायत पोइधा कला में प्रगतिरत विकास के कार्यों का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद स्थानीय जनों से चर्चा कर क्षेत्र के विकास के लिये जरुरी विकास कार्यों पर सुझाव लिये। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Satna Times:इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत बारीकला के भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने शिविर में प्राप्त आवेदनों पर अधिकारियों को शासन की योजनाओं से वंचितों को लाभान्वित करने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपस्थित लोगों की कलेक्टर ने समस्यायें सुनी और उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बारीकला के शासकीय स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास लेकर उन्हें गणित विषय के प्रश्नों को हल कर बताया।