सतना जिले के यूपी-चित्रकूट एमपी सीमा क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत आने वाले सुरंगी टोला आंगनवाड़ी क्षेत्र की 7 वर्षीय गंभीर कुपोषित बालिका के वीडियो प्रकाश में आने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सेवाओं में कमी के फलस्वरुप महिला बाल विकास के तीन कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की है।
संबंधित बाल विकास परियोजना चित्रकूट-1 की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती भाग्यवती पांडेय को मुख्यालय में नहीं रहने, योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी नहीं करने और
परियोजना क्षेत्र में आईसीडीएस की सेवाओं का लाभ उचित ढंग से नहीं पहुंचाने के आरोप में कमिश्नर रीवा को निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी प्रकार क्षेत्र की सुपरवाइजर तत्कालीन पर्यवेक्षक सेक्टर चित्रकूट-एक श्रीमती प्रीति पांडेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण और हितग्राहियों के पोषण प्रबंधन हेतु पर्याप्त उपाय नहीं करने तथा विभाग की सेवाओं का समुचित पर्यवेक्षण नहीं करने के फलस्वरूप कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सुपरवाइजर प्रीति पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।सुरंगी टोला क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूजा पांडेय को आंगनवाड़ी क्षेत्र के बच्चों के समुचित पोषण नहीं कर पाने एवं आईसीडीएस की संदर्भ सेवाओं को पहुंचाने में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया गया है।