SATNA TIMES:प्यार और दुलार मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा : द ग्रेट खली

सतना। सांसद खेल ट्राफी 2022 जिला स्तरीय का शुक्रवार को बाबूपुर के नवनिर्मित नरेन्द्र दामोदर दास मोदी स्टेडियम में डब्लूडब्लूई के विश्व चैम्पियन द ग्रेट खली के मुख्य अतिथि में भव्य समापन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री

प्रहलाद पटैल ने की। इस अवसर पर क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल एवं खोखो की विभिन्ना स्पर्धाओं में विजयी टीमों को ट्राफी एवं पुरस्कार दिए गए। अतिथियों का स्वागत आयोजक एवं सतना सांसद गणेश सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में खली ने कहा कि सतना ने मुझे प्यार एवं दुलार दिया उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और सांसद के कार्य सो सराहा। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो लेकिन खेल भावना के साथ खेला जाए तभी उसकी अहमियत होती है उन्होंने कहा कि मैं देश भर में घूमा हूं और हमेशा से खेल के लिए समर्पित रहा हूं। हर खिलाड़ी को अपनी कला और खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए।

खेलों से ही संस्कार सीखने मिलते हैं : केंद्रीय मंत्री

शुक्रवार को सांसद खेल ट्राफी के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेलों से ही अनुशासन और संस्कार सीखने को मिलते हैं ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुये सांसद गणेश सिंह धन्यवाद दिया कहा कि मुझे नहीं बुलाया जाता तो मैं एक भव्य आयोजन से वंचित रह जाता। इस दौरान सांसद गणेश सिंह ने कहा कि इस आयोजन में 700 खिलाड़ियों ने बड़ी मेहनत, लगन से अपने खेल का प्रदर्शन किया इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया।

बाबुपुर पहुंचे हजारों युवा : सतना के बाबुपुर में स्थित स्टेडियम में खली को देखने शुक्रवार को 10 हजार से अधिक युवा और लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान पुलिस को भी भीड़ संभालने बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोग खली के साथ तस्वीर खिंचाने उत्सुक नजर आए।सतना पहुंचे खली को देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक रात पहले सतना पहुंचे खली के साथ उनके समर्थक उनके साथ तस्वीरें खिचाते नजर आए। सतना पहुंचे खली को देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक रात पहले सतना पहुंचे खली के साथ उनके समर्थक उनके साथ तस्वीरें खिचाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here