सतना ।।प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और अधिकारियों के साथ रामनगर के भ्रमण के दौरान ग्राम हर्रई में बन रही गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ आत्मीयता पूर्वक बातचीत की और मजदूरों के साथ रोटी और साग का भोजन किया।
प्रभारी मंत्री ने मजदूरों से उन्हें मिल रही मजदूरी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों द्वारा दोपहर भोजन के लिए लाई गई रोटी, चने का साग और पेवसी की खीर बड़े चाव से खाई। प्रभारी मंत्री ने जनपद के सीईओ को निर्देशित किया कि रामनगर से अच्छे भोजन के दस पैकेट अभी तुरंत मंगवा कर मजदूरों को भोजन कराएं। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए। जिले में नवाचार के रूप में कार्य योजना बनाकर इसे लागू करें।
प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने गौशाला हर्रई में काम कर रही मजदूर महिलाओं के स्व-सहायता समूह गठित कर उन्हें एक लाख रुपये की सहायता देने और राजमिस्त्री अशोक लोनी को सेटरिंग व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपये का ऋण दिलवाने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए। उन्होंने कहा कि सारी कार्यवाही पूर्ण कर आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को इन्हें आमंत्रित कर स्वीकृत पत्र वितरण कराएं