Satna News :शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 विद्यालय के मैदान में पिछले कई वर्षों से विद्यालय के व्याख्याता आलोक सिंह द्वारा कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को दो बैच में निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। कलेक्टर अनुराग वर्मा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे और उनकी हौसला अफजाई की। कलेक्टर ने इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों की मांग पर उन्हें सुव्यवस्थित रुप से बैठकर पढ़ने के लिए स्कूल में एक वृहद कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश प्राचार्य को दिए।
शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 स्कूल सतना के व्याख्याता आलोक सिंह ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के बच्चों को फिजिक्स विषय की निःशुल्क कोचिंग देने का काम वर्ष 2015 से शुरु किया। शुरुआत के दौर में रामा कृष्णा कॉलेज के परिसर में बच्चों को सुबह पढ़ाते रहे। बाद में कोरोना के समय मुख्तयारगंज के शिवलोक में बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ाया। पिछले 2 साल से शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 के खुले मैदान में बाउंड्री के भीतर बच्चों को दो बैच में फिजिक्स पढ़ाया जा रहा हैं।
इस दौरान निःशुल्क कोचिंग प्रातः 6 से 7 बजे तक बारहवीं क्लास और 7 से 8 बजे तक कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए है। निःशुल्क कोचिंग का सत्र अप्रैल से शुरु होता है और बोर्ड परीक्षाओं तक निरंतर चलता है। कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बैच में 500-500 के लगभग छात्र-छात्राएं फिजिक्स की निःशुल्क कोचिंग ले रही है। कोचिंग के छात्र बैठने के लिए टाट-फट्टी खुद लाते हैं और शिक्षा के लिए ब्लैक बोर्ड, चाक की व्यवस्था भी करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
विगत दिनों पूर्व निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रही बालिकाओं ने कलेक्टर से भेंट कर उन्हें कोचिंग की जानकारी दी तथा बैठने के लिए एक उचित जगह की मांग की थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कलेक्टर अनुराग वर्मा निःशुक्ल कोचिंग प्राप्त कर रही बालिकाओं के बीच पहुंचे और उनकी पठन-पाठन में रुचि और आगे बढ़ने की ललक को देखकर शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 विद्यालय में एक वृहद कक्ष पठन-पाठन के लिए उपलब्ध कराया।