Satna News :किसान से घूस लेते पटवारी की Video हुई Viral, किसान से इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

SATNA NEWS,सतना।। मध्यप्रदेश में गुंडा,बदमाश और रिश्वतखोरों के खिलाफ सीएम शिवराज मामा (Cm shivraj mama) का बुलडोजर चलने के बाद भी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। सरकारी विभागों में बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है, खासकर राजस्व विभाग में। राजस्व विभाग में पटवारी (patwari) और आरआई बिना पैसे कोई भी काम नहीं करते हैं। ताजा मामला पटवारी द्वारा एक किसान से रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी रजवा बंसल को निलंबित कर दिया गया है।

सतना जिले में एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। तहसील कार्यालय में एक किसान(kisan) से पटवारी खुलेआम रिश्वत ले रहा है। बताया जाता है कि जमीन नामांतरण के नाम पर 16 हजार की रिश्वत मांगी थी। वायरल वीडियो सतना के कोटर तहसील का बताया जाता है।

रजरवार गांव के निवासी किसान से रिश्वत लेते पटवारी नजर आ रहा है। आरोपी का नाम रजबा बंसल और रजरवार हल्का का पटवारी बताया जाता है। इस वायरल वीडियो की चर्चा राजस्व महकमा के अलावा पूरे जिले में हो रही है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि SATNATIMES.IN नहीं करता है।

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here