सतना।18 जुलाई। एकेएस के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स एमएसएमई इंदौर में पीएलसी प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स शामिल हैं। पीएलसी प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग स्पेशलिस्ट दे रहे है। एकेएस स्टूडेंट्स अक्षय चौहान के मार्गदर्शन में पीएलसी कोर्स में प्रैक्टिकल जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं ।
ट्रेनिंग में पीएलसी वायरिंग, प्रोग्रामिंग, पीएलसी सिम्युलेटर , मानव मिशन इंटरफेस और इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम शामिल है जिसमे 28 स्टूडेंट्स दक्ष हो रहे हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की वरिष्ठ फैकल्टी और विभाग अध्यक्ष इंजीनियर रमा शुक्ला ने स्टूडेंट को लगन मेहनत से कार्य करने की सलाह दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस ट्रेनिंग पर खुशी जाहिर की है।