सतना।।सतना जिले के अतर्वेदिया में किसान अपने अधिकार कि मांग करते हुए पावरग्रिड से उचित मुआवज़ा को लेकर अनिश्चितक़ालीन हड़ताल पर बैठे हुए है, जिस मामले पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने किसानो का समर्थन करते हुए कहा है कि… सरकार जल्द से जल्द वंचित किसानो को पॉवरग्रिड से उचित मुआवज़ा दिलवाए, नहीं तो
किसानो के हक़ व् उनके अधिकार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से इस गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर पावरग्रिड का घेराव कर वृहद् आंदोलन किया जाएगा, साथ ही धरने पर उपस्थित अपर कलेक्टर राजेश साही, एस.डी.एम. धुर्वे को डॉ. रश्मि सिंह ने किसानो के साथ न्याय के लिए जल्द समिति बनाकर निराकरण के लिए कहा है l