सतना।।समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार आदिपुरुष पिक्चर का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसके पहले समिति द्वारा ओम रावत का पुतला दहन किया गया और आज समिति के सदस्यों ने सिनेमा घर के सामने इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं मनोज मुंन्ताशिर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जैसा की आप सभी को ज्ञात है।
मनोज मुंन्ताशिर ने हनुमान जी को भगवान ना कहकर सिर्फ भक्त कहा जिससे हम सभी का दिल दुखा एवं हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया आज यहां इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया गया क्योंकि कई दिनों से देखा जा रहा है बॉलीवुड द्वारा हम हिंदुओं एवं देवी देवताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।
लगातार आदिपुरुष पिक्चर में विवादित बयान एवं विवादित चित्र दिखाए गए हैं जल्द से जल्द इस फिल्म में सरकार को रोक लगानी चाहिए एवं ओम रावत एवं मनोज मुंन्ताशिर जैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे यह दोबारा इस प्रकार का कृत्य ना करें समिति के सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हम सभी के आराध्य है और हम अपने आराध्य अपने इतिहास से खिलवाड़ नहीं सहेंगे।
इसे भी पढ़े – जरियारी गांव में सांसद का महिलाओं ने किया विरोध, वीडियो बना रहे पत्रकार का छीना गया मोबाइल
उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस पिक्चर को रोका जाए इस प्रकार की गलती दोबारा ना दोहराई जाए आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, कृष्ण किशोर शुक्ला, हीरालाल त्रिपाठी, विपिन सेन, पवन कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, अभिषेक सेन, अभिलाष मिश्रा,अमर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक