Satna News :सतना के युवाओं ने सिनेमा हॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर आदिपुरुष फ़िल्म का जताया विरोध

सतना।।समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार आदिपुरुष पिक्चर का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसके पहले समिति द्वारा ओम रावत का पुतला दहन किया गया और आज समिति के सदस्यों ने सिनेमा घर के सामने इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं मनोज मुंन्ताशिर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जैसा की आप सभी को ज्ञात है।

Satna News :आरम्भ समिति के सदस्यों ने सिनेमा हॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया आदिपुरुष फ़िल्म का विरोध
Image credit by satna times

मनोज मुंन्ताशिर ने हनुमान जी को भगवान ना कहकर सिर्फ भक्त कहा जिससे हम सभी का दिल दुखा एवं हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया आज यहां इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया गया क्योंकि कई दिनों से देखा जा रहा है बॉलीवुड द्वारा हम हिंदुओं एवं देवी देवताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

लगातार आदिपुरुष पिक्चर में विवादित बयान एवं विवादित चित्र दिखाए गए हैं जल्द से जल्द इस फिल्म में सरकार को रोक लगानी चाहिए एवं ओम रावत एवं मनोज मुंन्ताशिर जैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे यह दोबारा इस प्रकार का कृत्य ना करें समिति के सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हम सभी के आराध्य है और हम अपने आराध्य अपने इतिहास से खिलवाड़ नहीं सहेंगे।

इसे भी पढ़े – जरियारी गांव में सांसद का महिलाओं ने किया विरोध, वीडियो बना रहे पत्रकार का छीना गया मोबाइल

उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस पिक्चर को रोका जाए इस प्रकार की गलती दोबारा ना दोहराई जाए आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, कृष्ण किशोर शुक्ला, हीरालाल त्रिपाठी, विपिन सेन, पवन कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, अभिषेक सेन, अभिलाष मिश्रा,अमर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here