Satna News :सतना परेड ग्राउंड में तेज बारिश के बीच दिखा देशभक्ति का जुनून

Satna News :सतना में सुबह से लगातार बारिश हो रही और इसी बीच स्वतंत्रता दिवस(inpendence day) समारोह के पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।


सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया और उसके बाद जीप में सवार होकर सभी प्लाटून के परेड कमांडर से सलामी ली।

मौसम पर भारी पड़ा देश भक्ति का जुनून

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे छात्र, पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट एवं रेडक्रॉस के बच्चे भी 2 घण्टे की बारिश में भीगते रहे। हालांकि राष्ट्रीय पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है इसलिए बारिश में भीगते हुए देशभक्ति का जुनून देखने को मिला। हालांकि अतिथि और गणमान्य जनों के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया था।

Exit mobile version