Satna News :भाभी को लेकर स्कूटी से जा रहे देवर पर बदमाशों ने किया दनादन चाकुओं से वार

सतना,मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है। जहाँ देवर अपनी भाभी को स्कूटी में बैठाकर जा रहा था तभी बदमाशो गाड़ी रुकवाकर चाकुओं से हमला कर दिया है। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सतना जिला अस्पताल लाया गया है। जहा घायल युवक का उपचार जारी है।

भाभी को लेकर स्कूटी से जा रहे देवर पर बदमाशों ने किया चाकुओं से वार – Satna Times

दरअसल मामला एमपी के सतना जिले का है। जहाँ कोलगवां थाना अंतर्गत सतना शहर की जीवन ज्योति कॉलोनी में शनिवार शाम राजेश लोधी पिता राम भइया (19) निवासी आदर्श नगर पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया गया। युवक को गम्भीर चोट आई हैं। शरीर पर चाकू के 9 वार लगे हैं। आनन-फानन में उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

भाभी को लेकर जा रहा था देवर

वही, जब यह घटना हुई तब राजेश स्कूटी से अपनी भाभी को छोड़ने जा रहा था।तभी कबाड़ी टोला से जैसे ही वह जीवन ज्योति कॉलोनी तक पहुंचा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपनी बाइक उसकी स्कूटी के सामने लगा दी और उस पर चाकू कई वार करना शुरू कर दिया। साथ में रही भाभी ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी चाकुओं से हमला करने की कोशिश की है।

देवर पर चाकुओं से 9 वार

वही, परिजनों ने बताया कि अनीस सोंधिया, आशीष और अनुराग ये तीनो ने हमला किया है। घायल राजेश तथा अनीस-आशीष एक दूसरे के पुराने परिचित हैं।पहले साथ मे रहते थे। लेकिन दशहरे के बाद से वे अलग-अलग हो गए थे।युवक के शरीर पर चाकू के 9 वार हुए है।युवक बुरी तरह घायल है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version