Satna News : डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में ईचौल में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

SATNA NEWS सतना।।नागौद विधानसभा ईचौल में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम डॉक्टर रश्मि सिंह (dr. Rashmi singh) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ! (SATNA TIMES का App डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे). डॉक्टर रश्मि सिंह ने युवा ओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देशों के निर्माण में यहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्‍मेदारी है,

और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्‍हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्‍मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। प्रमुख रूप से रामपाल कुश वाहा, गुंजन, जय सिंह, सीता राम पटेल, प्रिया बुनकर आदि उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here